TRENDING TAGS :
Basti News: एसडीएम के गाड़ी से उतरते ही अधिवक्ता ने थपड़ जड़ा, एसडीएम -अधिवक्ता हाथापाई की सूचना से हड़कम्प
Basti News: एसडीएम की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता और उसके दो साथी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Basti News: बस्ती जिले की हरेया तहसील में एसडीएम के साथ हाथापाई हो गई, एसडीएम के गाड़ी से उतरते ही एक अधिवक्ता पर थपड़ जड़ने का आरोप लगा है, एसडीएम से हाथापाई और थपड़ मारने की सूचना पर हड़कंप मच गया, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तहसील परिसर में पहुंच गई, घटना के बाद अधिवक्ता मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने एसडीएम की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जहां पर घटना हुई तहसील का वह सीसीटीवी कैमरा भी खराब है जिसकी वजह से घटना का फुटेज सामने नहीं आ पा रहा है।
हरैया तहसील के अधिवक्ता महीनाथ तिवारी की गुंडई सामने आई है, अधिवक्ता ने एसडीएम मनोज प्रकाश को तहसील परिसर में ही थप्पड़ जड़ दिया और उनके साथ हाथापाई कर फरार हो गया, यह घटना इतनी जल्दी में हुई कि जब तक कोई समझ पाता वकील घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, एसडीएम ने जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी और अधिवक्ता महीनाथ तिवारी और उसके दो अन्य अधिवक्ता साथी साधु प्रसाद पिनाकी और रामचंद्र यादव के खिलाफ तहरीर दी, घटना के संबंध में पीड़ित एसडीएम मनोज प्रकाश ने बताया कि किसी मुकदमे में इनके पक्ष में न रहने की वजह से अधिवक्ता नाराज थे, जैसे ही मैं गाड़ी से तहसील परिसर में उतरा मेरे ऊपर हमलावर हो गए मुझे कार्यालय जाने से रोकते हुए हाथ पाई और मारपीट करने लगे, जिसके बाद मैं भाग कर ऑफिस चैंबर में पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी।
वहीं एसडीएम द्वारा अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दिए जाने के खिलाफ तहसील के वकील भी लामबंद हो गए, वकीलों ने तहसील का घेराव करते हुए कार्यवाहिषकार कर दिया। एसडीएम की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता और उसके दो साथी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना पाकर एडीएम बस्ती प्रतिपाल चौहान तहसील हरैया पहुंचकर मामले की जानकारी लिए और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge