×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम आवास के लाभार्थी भगवा ड्रेस में आएंगे नजर, 500 परिवारों का घर का सपना होगा पूरा

कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। पीएम नरेंद्र मोदी 500 लाभार्थियों को एलाटमेंट लेटर और आवास की चाभी सौपेंगे। केडीए ने लाभार्थियों (पति- पत्नी) को साथ में आने का निर्देश दिया है।

Aditya Mishra
Published on: 7 March 2019 7:18 PM IST
पीएम आवास के लाभार्थी भगवा ड्रेस में आएंगे नजर, 500 परिवारों का घर का सपना होगा पूरा
X

कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। पीएम नरेंद्र मोदी 500 लाभार्थियों को एलाटमेंट लेटर और आवास की चाभी सौपेंगे। केडीए ने लाभार्थियों (पति- पत्नी) को साथ में आने का निर्देश दिया है।

रैली स्थल पर पीएम आवास के लाभार्थियों के लिए एक अलग से गैलरी बनाई गई है। इस गैलरी में लाभार्थी भगवा परिधानों में नजर आएंगे। पुरुष भगवा कुर्ते और सफ़ेद पैजामा में दिखाई देंगे। वहीं महिलाए भगवा साड़ी पहने हुए नजर आयेंगी।

केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने बताया कि सभी विभागों को यह निर्देश मिले थे कि अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को इसमें ले जाए। केडीए को भी यह अवसर प्राप्त हुआ केडीए द्वारा प्रधानमन्त्री आवासीय योजना शहरी 10 हजार 32 आवासों का निर्माण कराया गया है। केडीए उत्तर प्रदेश में एक अकेला ऐसा प्राधिकरण है जिसमें इस आवंटन को पूर्ण करा लिया गया और एमआईएस का भी कार्य पूरा करा लिया गया है।

500 ऐसे लाभार्थी है जिनको एमआईएस के द्वारा हॉउस एलाट मेंट का काम पूरा करा लिया गया है। हम लोगों को कल के कार्यक्रम में तीन लाभार्थियों को मंच पर ले जाने की अनुमति मिल गई है। प्रधानमंत्री द्वारा तीनों लाभार्थियों को एलाटमेंट लेटर और सिम्बोलिक चाभी सौंपी जाएगी। जब हमने इस योजना के तहत कार्य शुरू किया था तो हम लोग यही चाहते थे कि लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चाभी सौंपी जाए।

जो 500 लाभार्थी है। जिनका सपना पूरा हुआ है।

केडीए की टीम इनको लेकर एक परिधान में जो योजना का सिम्बोलिक है। इस ड्रेस कोड में एक साड़ी डिजाइन की गई है। लाभार्थियों के लिए इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों है। सभी लोग ऐसे परिधान पहन कर प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करेंगे। इतनी भीड़ के बीच में हमारे लाभार्थी दिखे और केडीए अपनी एक अलग छाप छोड़े।

ये भी पढ़ें...कानपुर: शहीद दीपक पाण्डेय के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story