TRENDING TAGS :
यूपी से बड़ी खबर: लॉकडाउन में चेंकिग में हुई लाखों की वसूली, सैकड़ों गिरफ़्तार
प्रदेश में अब तक 21,37,156 वाहनों की सघन चेकिंग में 28,343 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 9,86,10,286 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।
लखनऊ। प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 25,949 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 21,37,156 वाहनों की सघन चेकिंग में 28,343 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 9,86,10,286 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,69,724 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।
ये भी पढ़ें...नहीं सुधरेगा पाकिस्तान: इमरान ने की नापाक हरकत, आतंकियों की हटी लिस्ट
222 लोगों को गिरफ्तार
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 633 लोगों के खिलाफ 499 एफआईआर दर्ज करते हुए 222 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 452 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है।
उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात के 2872 लोगों को चिन्हित कर उनका टेस्ट किया गया है। सभी 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारेंटाइन किया गया है। तब्लीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं।
ये भी पढ़ें...1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन: रहना पड़ेगा अभी घर में, सिंगापुर में हुआ ऐलान
1457 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा
अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 348 हाॅट स्पाॅट चिन्हित करते हुए 29,68,481 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में रह रहे लोगों को 1457 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है।
फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 2,470 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 2565 व्यक्तियों एवं 1,948 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के लिए 151 सामुदायिक किचन संचालित हैं। प्रदेश में 754 सरकारी तथा 1321 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 13,56,987 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं।
खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,56,45,732 राशन कार्डों के सापेक्ष 3,04,47,247 कार्डों पर 6,35,694.915 मी0टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें...बेहद दर्दनाक: पटरियों का सहारा लेकर निकले थे घर, ट्रेन की चपेट में आने हुई मौत
डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत 21,905 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 50,938 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं।
फल एवं सब्जी वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत कुल 47,470 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 55.12 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 36.90 लाख लीटर दूध का वितरण 21,322 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।
ये भी पढ़ें...मोदी सरकार ने शुरू की ये नई सेवा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलेगी मदद