×

अब हरदोई में फटी जमीन, सुनाई देती है आवाज, गांव वाले दहशत में

By
Published on: 9 May 2016 4:27 PM GMT
अब हरदोई में फटी जमीन, सुनाई देती है आवाज, गांव वाले दहशत में
X

हरदोई: अभी तक बुंदेलखंड और मराठवाड़ा में धरती फटने की घटनाएं सामने आती रही हैं। धरती फटने का ताजा मामला हरदोई में सामने आया है । उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ऐसा ही मामला कानपुर से भी सामने आया था।

क्या कहना है ग्रामीणों का ?

इस घटना के बाद से ग्रामीण काफी डरे हैं। लोगों की मानें तो आए दिन धरती फटने की आवाजें सुनाई देती है और ये सिलसिला बढ़ ही रहा है। उनका मानना है कि ना कोई प्राकृतिक आपदा आई और ना ही जलजला आया, फिर ऐसा क्यों हो रहा है।

क्या है मामला ?

-हरदोई के बिलग्राम तहसील के जलालपुर गांव का मामला ।

-दरअसल कुछ दिन पहले गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर मलिखे नाम के किसान ने पशु चराने के दौरान कुछ आवाज सुनी ।

-उसने देखा तो धरती फटी हुई थी।

-उसके बाद उसने वहां निशान लगा दिया, लेकिन उसके बाद से धरती फटने का सिलसिला जारी रहा।

दरार में लकड़ी डालकर गहराई मापते ग्रामीण दरार में लकड़ी डालकर गहराई मापते ग्रामीण

लोगों में दशहत

-अब तक करीब 50 से 60 मीटर से अधिक दूरी तक धरती में दरार आ चुकी है।

-हालांकि अभी यह दरार बहुत चौड़ी तो नहीं है, लेकिन जमीन फटने का सिलसिला जारी है।

-डर की वजह से ग्रामीण उस जगह से पशुओं को हटाकर कहीं और ले जा रहे हैं ।

प्रशासन से आस लगाए ग्रामीण

-गांव में जब से धरती फटने का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से लोगों ने उधर का रुख करना छोड़ दिया है।

-डर इस कदर हावी है कि मीडिया के गांव में पहुंचने के बाद बड़ी मुश्किल से कुछ लोग मौके पर जाने को तैयार हुए।

-हालांकि जिस खेत में जमीन में दरारें आई हैं, इसमें पिछले 2 सालों से कुछ बोया नहीं गया था।

-ग्रामीणों की नजर अब प्रशासन की तरफ है ।

जमीन में दरार बना कौतूहल का विषय बना जमीन में दरार बना कौतूहल का विषय

क्या कहना है गिरीश का ?

-गांव के रहने वाले गिरीश के मुताबिक लकड़ी डालने पर दरार काफी गहरी लगी।

-गहराई का अनुमान लगा पान मुश्किल है।

-ग्रामीण इस कारण भी काफी डरे हैं ।

सरकार को मीडिया से मिली जानकारी

-प्रशासन को इसकी जानकारी तब हुई जब मीडिया के माध्यम से ये बात बाहर आई।

-तब सरकारी अमला हरकत में आया और जानकारी पाने के बाद राजस्व अधिकारी को गांव में भेजकर मामले की पड़ताल कराई गई।

क्या है कहना है डीएम का?

-डीएम विवेक वाष्णेय का कहना है कि गांव में करीब 30 मीटर तक जमीन में दरारें देखी गई हैं ।

-उनका कहना है कि सूखे के कारण ऐसी स्थिति सामने आई है।

-धरती में 30 मीटर तक कुछ दरारें देखने को मिल रही हैं । उसकी चौड़ाई एक-डेढ़ उंगली की है।

-जिन खेतों मे ये दरारें आईं हैं वो खेत सूखे हैं । उनमें लंबे समय से पानी नहीं पड़ा है ।

-ट्यूबेल इंजीनियर को मौके की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Next Story