TRENDING TAGS :
अब भी नहीं रुका भ्रष्टाचार तो भगवान मालिक, अंगूठा दबाओ राशन पाओ स्कीम शुरू
लखनऊ : सरकार ने पीडीएस सिस्टम को बायोमेट्रिक से जोड़ दिया है। जिसका लक्ष्य राशन के बंटवारे में होने वाली धांधलेबाजी को खत्म करना और पात्र को राशन दिलाना है। लेकिन अब इसके बाद भी भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा तो इस देश का भगवान ही मालिक है। 9 फरवरी से पूरे प्रदेश में बायोमेट्रिक मशीनों से राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया।
अंगूठा लगाने के बाद ही मिलेगा राशन
राशन कार्ड की दुकानों से कालाबाजारी को रोकने के लिए अब अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिल सकेगा। इस योजना की शुरुआत शुक्रवार से हो गई। सभी जिला आपूर्ति विभाग इस व्यवस्था तो देखेंगे और लागू करेंगे। तमाम दुकानों के लिए बायोमेट्रिक मशीनें मंगा दी गई हैं। जिन्हें लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। इससे सरकारी राशन की दुकानों पर असमान वितरण पर रोक लगेगी। राशन डीलरों पर सामान दूसरी दुकानों पर बेचने का आरोप भी लगता रहा है। ऐसे में बायोमेट्रिक मशीनों से इस चोरी पर रोक लगेगी। सभी पीडीएस दुकानों पर ये मशीनें लगेंगी जिसमें राशनकार्ड धारक की पूरी जानकारी लिंक रहेगी। अब कार्ड धारक का नंबर मशीन में फीड रहेगा जिससे अंगूठा लगाते ही पूरा विवरण सामने आ जाएगा। राशन कार्ड में जिन लोगों का नाम शामिल होगा उसकी भी जानकारी मशीन में फीड रहेगी। अंगूठा लगाने के बाद ही राशन कार्ड धारक को तय यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाएगा।
कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़ेंगे पीडीएस सेंटर
राशन कार्ड की दुकानों को जल्द ही सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से जोड़ दिया जाएगा। इस योजना में राशन की दुकानों पर जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल अदा करने, पानी का बिल अदा करने, पैन कार्ड और मोबाइल के रीचार्ज की सुविधा दी जाएगी। अब आपको तमाम प्रमाण पत्रों के लिए तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगे।
Next Story