TRENDING TAGS :
BJP में उठापटक: बिना सहमति सपा-बसपा नेताओं को कराया शामिल, घोषित किए प्रत्याशी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की लखनऊ इकाई में काफी समय से चल रही उठापटक की आवाज अब दूर तक सुनायी दे रही है। सरकार बनने के बाद पदाधिकारियों का जोश वैसे ही कुलांचे भर रहा था। इसी बीच मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने सपा नेता दिलावर खान, अनिल सिंह चौहान और उनकी पत्नी निशा चौहान को पार्टी में शामिल करा दिया।
बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी से इसकी अनुमति नहीं ली और उन्हें अपने स्तर से ही मलिहाबाद व माल ब्लॉक का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
अनुशासनात्मक कार्यवाही की संभावना
बात यहीं नहीं थमी पार्टी जिला मंत्री ज्ञान सिंह ने मलिहाबाद एवं माल क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख के दावेदारों के साथ प्रचार भी शुरू कर दिया। उनके पक्ष में वोट करने के लिए जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया। पार्टी के बिना अनुमति उनको निशा सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी मलिहाबाद और दिलावर खान, माल ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का दबाव बनाया। इसी पर पार्टी के अंदरखाने में तलवारें खिंच गई। नतीजे में सांसद कौशल किशोर समेत चार नेताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप नोटिस जारी हुआ। इन नेताओं से सात दिन में जवाब मांगा गया है। इन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संभावना भी जतायी जा रही है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
सांसद पर ये हैं आरोप
बता दें, कि पिछले दिनों सांसद कौशल किशोर ने सपा नेता दिलावर खान, उनकी पत्नी, सपा नेता अनिल सिंह चौहान, उनकी पत्नी निशा सिंह चौहान, जिला महासचिव धर्मेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य, कुंवर राम विलास रावत को पार्टी में शामिल किया और उन्हें अपने स्तर से माल व मलिहाबाद का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
इन नेताओं पर भी आरोप
इसके अलावा महिलाबाद मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने पार्टी के बिना सहमति के इन प्रत्याशियों के पक्ष में जाकर प्रचार किया। सरोजनीनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पार्टी के बिना अनुमति के ब्लाक प्रमुख को मंच पर बैठाया। बख्शी का तालाब के मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के बिना अनुमति के सपा व बसपा के नेताओं को पार्टी में शामिल किया। इन नेताओं को भी नोटिस जारी किया गया है।