TRENDING TAGS :
हर जगह रॉबर्ट वाड्रा के नाम से जानी जाती हैं प्रियंका, चुनाव आते ही हो जाती हैं गांधी: बीजेपी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अति घनिष्ठ एवं हाल ही में जिलाध्यक्ष का पद भार पाए दुर्गेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि पूरी देश की जनता जानती है के कांग्रेस पार्टी पूरे एक परिवार की पार्टी सिमट कर रह गई है उनसे और कोई अपेक्षा की ही नहीं जा सकती।
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरस कर जब अमेठी से निकल गए तब आज बीजेपी ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोला। अमेठी से तीन प्रमुख प्रोजेक्ट के छीने जानें के आरोप पर बीजेपी ने उन्हें अत्याचार करने वाला बताया। साथ ही प्रियंका गांधी पर बीजेपी की ओर से कहा गया है कि प्रियंका राहुल की बहन हैं, जो प्रियंका हर जगह रॉबर्ट वाड्रा के नाम से जानी जाती हैं, और चुनाव जब आता है तब प्रियंका गांधी के नाम से अमेठी में आ जाती हैं।
ये भी पढ़ें...प्रियंका गांधी वाड्रा पर इतनी घटिया बात सिर्फ पायल ही बोल सकती है
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अति घनिष्ठ एवं हाल ही में जिलाध्यक्ष का पद भार पाए दुर्गेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि पूरी देश की जनता जानती है के कांग्रेस पार्टी पूरे एक परिवार की पार्टी सिमट कर रह गई है उनसे और कोई अपेक्षा की ही नहीं जा सकती। उन्होंने कहा क्या कांग्रेस में और कोई कार्यकर्ता और कोई नेता बचा ही नहीं है, जो भी बनेगा उनके परिवार का ही बनेगा।
सिर्फ चुनाव में आती हैं, ठीक चुनाव से पहले उनको राष्ट्रीय महासचिव बना करके अमेठी और रायबरेली में एक तरह से जिम्मेदारी दी गई है। ये लगातार उनका जो परिवार दिखता रहा है उसका एक उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि अमेठी में अमेठी के सांसद आकर झूठा आरोप लगाते हैं हमारी सरकार पर, और यहां पर आकर एक प्रकार से अत्याचार का रूप धारण करते हैं उन्हीं की बातों का जवाब देने के लिए प्रेस कांफ्रेस किया। तीन प्रमुख मुद्दों पर लगातार वो झूठा आरोप लगाते रहते हैं हमारी गवर्मेंट पर, मेगा फूड पार्क, ट्रिपल आईटी और हिंदुस्तान पेपर मिल उस पर चर्चा किया है। मेगा फूड पार्क पर एक इंच जमीन नहीं थी, ये यूपीएसआईडीसी लगातार कहता रहा है।
ये भी पढ़ें...प्रियंका गांधी वाड्रा को पार करने होंगे 5 हिमालय, तभी होगा चमत्कार
जहां से जमीने ली जाती रहीं हैं औद्योगिक क्षेत्र के लिए। हिंदुस्तान पेपर मिल के लिए जो जमीन आवंटित की गई थी उसका मुकदमा सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। और हिंदुस्तान पेपर मिल ने स्वयं इस बात को लिखकर के दे दिया था के हम यहां पर अपनी मिल नहीं लगाएगे। फिर भी उस मुद्दों को सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे। ट्रिपल आईटी में इन्होने इलाहाबाद में एडमीशन पाए हुए बच्चों को यहां लाकर के पढ़ने का एक दौर शुरू किया।
उन्हीं बच्चों ने एक समूह में होकर के स्मृति जी से अपील की थी के हम लोगों के पास यहां छलावा हो रहा है, धोखा हो रहा है। इस लिए स्मृति जी ने बाबा साहब अम्बेडकर जी की यूनिवर्सिटी का एक कैम्पस सेंटर अमेठी में डाला। जिसमें आज अमेठी के दो-चार सौ बच्चे कम कीमत पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...नरेन्द्र मोदी-योगी आदित्यनाथ के गढ़ में प्रियंका गांधी के सामने कई चुनौतियां