TRENDING TAGS :
BJP के संगठन मंत्री ने अपने ही नेता पर किया गुस्सा, ऑडियो वायरल
राजनीति में शुचिता की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता का ताज नगरी आगरा के एक नेता को हड़काने का ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आगरा के नेता को हड़काते हुए मूर्ख और पागल तक कह डाला। आगरा के नेता की गलती सिर्फ इतनी सी है कि उसने मिलने के लिए प्रदेश के पदाधिकारी से समय मांग लिया।
आगरा: राजनीति में शुचिता की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता का ताज नगरी आगरा के एक नेता को हड़काने का ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आगरा के नेता को हड़काते हुए मूर्ख और पागल तक कह डाला। आगरा के नेता की गलती सिर्फ इतनी सी है कि उसने मिलने के लिए प्रदेश के पदाधिकारी से समय मांग लिया।
अब ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है पार्टी विद डिफरेंस कही जाने वाली बीजेपी के नेता सत्ता के मद में इतना डूब गए हैं कि जिन कार्यकर्ताओं ने जिन नेताओं ने पार्टी को आज शीर्ष स्तर पर लाकर खड़ा किया है उन्हीं की बेइज्जती करने में बड़े नेता बाज नहीं आ रहे है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और आगरा के बीजेपी नेता मधुसूदन शर्मा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।
फोन पर बातचीत करते हुए कुछ अंश
सुनील बंसल- हाँ जी...
मधुसूदन शर्मा- प्रणाम भाई साहब!
सुनील बंसल- बोलिये...
भाई साहब मधुसदन शर्मा बोल रहा हूँ आगरा से।
सुनील बंसल- तो क्या करूं मैं...
मधुसदन- भाई साहब आपसे समय लेना है मिलना है दर्शन करने है आपके।
सुनील बंसल- आप मूर्ख आदमी है या पागल है आपको मालूम नही हर शाम को मिलता हूं!
मधुसूदन- जी..
सुनील बंसल- फिर क्यो फोन कर रहे हो आप! आज क्या है??
मधुसूदन- जी, सोमवार ही है भाई साहब।
सुनील बंसल- फिर...
सुनील बंसल- कमाल के आदमी हो अभी तीन दिन पहले आगरा आकर गया हूँ फिर आगरा में आकर मिलना है लखनऊ मिलना है।
मधुसूदन- जी...
सुनील बंसल - साला दुनिया में मैं पोस्टर चिपकवाऊं क्या कि मैं सोमवार को लखनऊ मिलता हूं!
मधुसूदन- जी सॉरी भाई साहब।
सुनील बंसल- कमाल करते है यार साला पागल कर रखा है यूपी के लोगो ने। फोन करके ऐसे पागल कर देते है।