×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

समय पर नहीं बन पाया सीएम योगी के लिए मंच, तो BJP सांसद सर्वेश सिंह ने 2 को जूतों से पीटा

By
Published on: 21 May 2017 10:38 AM IST
समय पर नहीं बन पाया सीएम योगी के लिए मंच, तो BJP सांसद सर्वेश सिंह ने 2 को जूतों से पीटा
X

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का मंच और पंडाल बनाने आए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ) के महाप्रबंधक अशोक एस एन और असिस्टेंट मेनेजर अरुण मिश्र ने वहां के भाजपा सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के खिलाफ ठाकुरद्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पीड़ितों का कहना

उनका कहना है कि जब वो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयारियां करा रहे थे, तो सांसद अपने सात आठ गुंडों के साथ आए और लात घूंसों से उन्हें पीटने लगे। आरोप है कि सांसद ने ख़ुद एलिम्को के महाप्रबंधक को जूते से भी पीटा और जान से मारने की कोशिश की। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाली। किसी तरह वो जान बचाकर थाने पहुंचे।

क्या है आरोपी मंत्री का कहना

-इस मामले में सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने एलिम्को को दस लाख का ठेका दिया था।

-लेकिन तीन दिन में उन्होंने काम पूरा नहीं किया जबकि सुबह को मुख्यमंत्री को आना था।

-इस पर उन्हें डांटा था पर मारपीट नहीं की।

-अब हमने कांशीपुर उत्तराखंड से दूसरे टेंट वाले को बुला लिया और काम कराया जा रहा है।

-इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत तो थाने पर रिसीव कर ली है और उसकी जांच भी शुरू कर दी है।

-लेकिन पुलिस कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है क्यूंकि मामला सत्ताधारी पार्टी के सांसद से जुड़ा है।

और क्या कहना है पीड़ित महाप्रबंधक का कहना

-पीड़ित महाप्रबंधक का कहना है कि वो सरकारी नौकर हैं और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आए थे और सांसद ने उनपर हमला कर दिया।

-अब उनको जान का खतरा है, वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों को समझाने में लगे हैं ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए।



\

Next Story