TRENDING TAGS :
मौत के कुएं में जानलेवा स्टंट कर रहे लोगों पर विधायक जी ने उड़ाए पैसे
संतकबीरनगर जिले के तामेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि के मेले के दौरान बीजेपी नेता का विवादित वीडियो वायरटल हो रहा है जहां वो जिंदगी की बाजी लगा रहे स्टंट मैन पर नोट उड़ाते नजर आये। दरअसल शिवरात्रि के मौके पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे ली
गोरखपुर:संतकबीरनगर जिले के तामेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि के मेले के दौरान बीजेपी नेता का विवादित वीडियो वायरटल हो रहा है जहां वो जिंदगी की बाजी लगा रहे स्टंट मैन पर नोट उड़ाते नजर आये। दरअसल शिवरात्रि के मौके पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे लीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण चौबे ने मौत के कुए का उद्घाटन किया और मौत के कुएं उसमें जमकर पैसे लुटाये।
- मौत के कुएं में बाइक और कार का स्टंट कर रहे लोगों को विधायक जी नोट बांटेते हुए दिखे जो चर्चा का विषय बन गया है।
- उन्होंने मौत के कुएं में बाइक और कार से स्टंट कर रहे लोगों की सराहना भी की।
- एक तरफ जहाँ ऐसे जानलेवा स्टंट करना मना है वहीं दूसरी तरफ विधायक वहीं जब इस मामले पर विधायक जी इन सब को प्रमोट कर के सवालों के घेरे में आ गए। हैं
Next Story