TRENDING TAGS :
BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर दिया विवादित बयान, राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
बलिया: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने मुन्ना बजरंगी की हत्या को सही करार देते हुए कहा है कि मुख्तार अंसारी को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि राहुल का बेटा भी इटली से आयेगा।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिक डे में बतौर चीफ गेस्ट के लिए भेजा न्योता
बीजेपी के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राहुल पर उनके विवाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और नसीहत दे डाली। उन्होंने राहुल को बुढ़ापे में शादी को लेकर नसीहत देते हुए कहा कि राहुल को यह याद रखना चाहिये कि रास्ते का कुंआ व बुढ़ापे की शादी अपने लिए नहीं होता तथा हमेशा इसका लाभ दूसरे लोग ही लेते हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस व नेहरू परिवार को देश से कोई सरोकार नहीं है। उनको केवल पद, प्रतिष्ठा, पार्टी अध्यक्ष व प्रधानमंत्री बनने तक की ही चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि राहुल का बेटा इटली से ही आयेगा।
यह भी पढ़ें: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी
उन्होंने मुलायम सिंह यादव व नारायण दत्त तिवारी का उल्लेख करते हुए नसीहत भी दिया। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी द्वारा मुस्लिम बुद्धजीवियों के साथ की गई बातचीत पर कहा कि नेहरू से लेकर इंदिरा तक और राजीव से लेकर राहुल तक पूरा नेहरू खानदान मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करता आया है।
यही नहीं, विधायक ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर हमला करते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी ने सैकड़ों बहनों के सिंदूर को धोया है। हज़ारों बच्चो के जीवन को संकट में डाला है, लेकिन इस करनी का परिणाम उनको अभी नहीं मिला है। ऐसे में इस जन्म में तो मिलेगा ही। उन्होंने कहा कि ईश्वर और अल्लाह की सत्ता सत्य होगी तो अगले जन्म में भी पायेगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि मुन्ना बजरंगी के साथ परमात्मा ने जो भी कराया वह उचित न्याय कराया। यह दंड उसके लिए उचित था।
बड़ा सरकार यानी ईश्वर जब चाहता है तो सबको सुधरना पड़ता है। मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह, अतीक अहमद और शहाबुद्दीन जैसे लोगों को अपनी करनी का फल भुगतना पड़ेगा और दुनिया इसे देखेगी। मुख्तार अंसारी को कृष्णानंद राय की आत्मा छोड़ेगी नहीं। ईश्वर और कृष्णा नन्द राय की आत्मा सत्य है तो आत्मा छोड़ती नहीं है।
उसको भोगना ही पड़ेगा, अगर गोली से नहीं मारा जाएगा तो सड़ेगा। प्रकृति बिना दंड दिए नहीं छोड़ती ना हमें ना आपको। उन्होंने कहा कि, ‘मैं ज्योतिषी तो नहीं पर प्रकृति किससे किसको सजा दिलाएगी। राठी से दिलवाएगी कि एक्सीडेंट से दिलवाएगी कि भूचाल लाकर दिलवाएगी कि बादल फाड़कर दिलवाएगी लेकिन दंड जरूर दिलवाएगी। जब स्वयं अवतार पुरुष राम और कृष्ण को प्रकृति ने नहीं छोड़ा। राम को पत्नी के लिए दर-दर भटकना पड़ा और कृष्ण को महाभारत काल में परशानियों का सामना करना पड़ा तो मुख्तार क्या चीज है।’