TRENDING TAGS :
बोलते रहे डिप्टी सीएम, सोते रहे सांसद, ऐसे कैसे होगा विकास ?
अपने पकाऊ टीचर के बोरिंग लेक्चर में स्टूडेंट्स को सोते हुए आपने बहुत देखा और सुना होगा। कुछ ऐसा ही नजारा जिला रामपुर में आज देखने को मिला। मगर ये किसी
रामपुर: टीचर के बोरिंग लेक्चर में स्टूडेंट्स को सोते हुए आपने बहुत देखा और सुना होगा। कुछ ऐसा ही नजारा जिला रामपुर में आज देखने को मिला। मगर ये किसी स्कूल का नहीं, बल्कि यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने जिला योजना की मीटिंग की तस्वीर है।
दरअसल गुरुवार (29 जून) को रामपुर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जिला योजना की मीटिंग को संबोधित किया। इस मीटिंग में जहां बीजेपी के राज्यमंत्री, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं जिले से बीजेपी सांसद डाॅ. नेपाल सिंह पूरी मीटिंग के दौरान उनके बराबर में ही सोते रहे।
भाषण देते रहे दिनेश शर्मा, सोते रहे सांसद
-एक ओर डिप्टी सीएम जहां भाजपानीत योजनाओं के गुणगान कर रहे थे वहीं सांसद नेपाल सिंह उनकी बगल वाली सीट पर सोते हुए नजर आए।
- इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सांसद नेपाल सिंह को जिला योजना या फिर बीजेपी की योजनाओं में कितनी रूचि है।
-जिले में विकास के प्रति वह कितने गंभीर हैं। इसका सहज अंदाजा उनकी कार्यशैली से लगाया जा सकता है।
-पहली बार जिला रामपुर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के बगल वाली सीट पर सांसद सोते रहे और जिले की विकास योजनाओं के प्रस्ताव पास होते रहे।
पूरे साल की योजनाओं के प्रस्ताव इस मीटिंग में पास होते हैं। जिसमें मुख्यतः मल्टी सेक्टोरल प्लान व अन्य विभागवार योजनाओं का बजट होता है।
बता दें, कि इस बार 252.30 करोड़ रुपए का जिला योजना में अनुमोदन किया गया है। जो विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। जिला योजना की मीटिंग को जिले के विकास के लिए सबसे अहम समझा जाता है। लेकिन उस मीटिंग की अहमियत बीजेपी सांसद नेपाल सिंह की कार्यशैली से साफ नजर आ रहा है।