×

रविंद्र कुशवाहा ने दिग्विजय सिंह पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बताया पाकिस्तानी एजेंट

संवाददाताओ से बातचीत करते हुए बीजेपी से सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने शनिवार (9 सितंबर) को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला किया। उन्होंने बेतुका बयान देते हुए दिग्विजय सिंह के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग किया।

priyankajoshi
Published on: 9 Sept 2017 5:09 PM IST
रविंद्र कुशवाहा ने दिग्विजय सिंह पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बताया पाकिस्तानी एजेंट
X

बलिया : संवाददाताओ से बातचीत करते हुए बीजेपी से सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने शनिवार (9 सितंबर) को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला किया। उन्होंने बेतुका बयान देते हुए दिग्विजय सिंह के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग किया।

रविंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान का एजेंट बताया। दिग्विजय के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया है और कहा कि दिग्विजय कांग्रेस को समाप्त कर देंगे। उन्होंने दिग्विजय के साथ ही मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद को देशविरोधी और राष्ट्रविरोधी बताया है।

क्या कहा कुशवाहा ने?

कुशवाहा ने कहा कि दिग्गविजय ने मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिये जिस भाषा का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति किया है । इससे मोदी जी के करोड़ो समर्थको की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के दुश्मन हैं तथा उन्होंने कांग्रेस को समाप्त करने का जिम्मा ले लिया है। कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता है जेसै सलमान खुर्शीद या दिग्विजय सिंह, मनी शंकर अय्यर जैसे नेता पाकिस्तान से निर्देशित होते है। भाजपा सांसद ने कहा कि दिग्विजय के साथ ही सलमान खुर्शीद व मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के एजेंट है व देशद्रोही हैं । यह पाकिस्तानी भाषा बोलते हैं । भाजपा सांसद के निशाने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद भी रहे । उन्होंने खुर्शीद पर तंज कसते हुए कहा कि खुर्शीद का नाम अब लोगो ने बदलकर पाकिस्तान खुर्शीद रख दिया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story