×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयार किया ये खास प्लान

इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों को कराए जाने को लेकर तारीखे तय की गई। वहीं उपचुनावों को लेकर तय हुआ कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक मंत्री को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Aditya Mishra
Published on: 17 Aug 2019 7:53 PM IST
उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने तैयार किया ये खास प्लान
X

लखनऊ: यूपी भाजपा में होने वाले उपचुनावों और संगठन व सरकार में फेरबदल को लेकर आज पार्टी ने पूरे दिन मंथन किया। जिसके बाद कई बडे फैसले लिए गए।

इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों को कराए जाने को लेकर तारीखे तय की गई। वहीं उपचुनावों को लेकर तय हुआ कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक मंत्री को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

इसके अलावा यह भी तय हुआ कि आने वाले दिनों में जो एमएलसी( स्नातक) के चुनाव होने हैं। उनमें भाजपा अपने प्रत्याशियों को उतारेगी।

ये भी पढ़ें...आर्टिकल 370 पर केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय का बड़ा बयान

यूपी में 53 लाख नये सदस्य बने

शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह संगठन महामंत्री सुनील बसंल की देर रात तक चली बैठक के बाद आज सुबह भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी बैठक हुई।

जिसमें प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान यह बात निकलकर सामने आई कि अभी तक उत्तर प्रदेश में 53 लाख नए सदस्य बने है। जबकि अब सदस्यों की संख्या 1 करोड़ 30 लाख हो गयी है।

बैठक के दौरान संगठनात्मक चुनाव की तारीखें भी तय की गयी। कहा गया कि तीन महीने के अंदर संगठन के चुनाव करा लिए जाए। चुनाव पारदर्शी और निष्पक्षता और बिना भेदभाव के ही कराए जाए जाए, जिससे पार्टी की छवि पर विपरीत असर न पड़े।

ये भी पढ़ें...इस शख्स ने गुस्से में अपनी ही बीवी को बता दिया फिदायीन, वजह जान हो जायेंगे हैरान

चिकित्सा शिक्षा मंत्री को सौंपी गई ये जिम्मेदारी

बताते चलें कि संगठन चुनाव कराने की जिम्मेदारी प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल को सौंपी गयी है।

संगठन चुनाव की तारीखे भी तय की गयी जिसमें 11 सितम्बर को बूथ स्तर, 11 अक्टूबर को मंडल स्तर तथा 11 नवम्बर को जिला कमेटियों की चुनाव कराए जाएंगे।

कहा गया कि 25 से 31 अगस्त तक जिला स्तर की बैठके कर ली जाए। इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा संगठन महामंत्री सुनील बसंल भी मौजूद रहेंगे।

बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि अगले साल मई में होने वाले शिक्षक एंव स्नातक की 11 सीटों के लिए होने वाले विधानपरिषद चुनाव के लिए अभी से तैयारी कर ली जाए।

कहा गया कि इस चुनाव में पार्टी खुलकर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। साथ ही प्रदेश की रिक्त हुई विधानसभा की 13 सीटों के लिए एक एक मंत्री को लगाया जाएगा जो पूरे चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें...नहीं रही दूरदर्शन की ये मशहूर एंकर, मिला था नारी शक्ति सम्मान



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story