TRENDING TAGS :
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज करेंगे प्रदेश कार्यसमिति का समापन
मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का समापन करेंगे। कल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस दो दिनी कार्यसमिति का उद्घाटन किया था।
मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र की अध्यक्षता करने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोपहर में मेरठ पहुंचेंगे। वह सड़क मार्ग से शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12.30 बजे 2.00 बजे तक समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। यहां लंच के बाद होटल में प्रदेश के सभी सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सांसदों और विधायकों के लिए लक्ष्य दे सकते हैं। इसके बाद अमित शाह करीब छह बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आज ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय इनके अलावा जिलाध्यक्ष-जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे।
ये भी पढ़ें...कांग्रेस का दलितों के साथ रवैया दयाभाव जैसा : अमित शाह