×

अधिकार दिलाओ रैली से बीजेपी करेगी यूपी में चुनावी अभियान की शुरुआत

Admin
Published on: 30 March 2016 6:03 AM GMT
अधिकार दिलाओ रैली से बीजेपी करेगी यूपी में चुनावी अभियान की शुरुआत
X

लखनऊ: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जाते ही अब होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह तीन दिन के यूपी दौरे पर आ रहे हैं। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी राजधानी आएंगे। इनके आने से ये साफ है कि संघ के बाद अब बीजेपी के दिग्गज नेता भी यूपी के सियासी समर में जुट गए हैं।

एक से तीन अप्रैल तक राजधानी में रहेंगे राजनाथ

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को शाम 6 बजे तक एअरपोर्ट पहुंचेंगे। दो और तीन अप्रैल को वो पार्टी के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद तीन अप्रैल को ही सुबह 11.15 बजे हनुमान सेतु के सामने 'अधिकार दिलाओ' रैली को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: संघ ने UP में झोंकी ताकत, चुनाव तक लखनऊ बना बड़े पदाधिकारियों का गढ़

राजनाथ सिंह का यह है कार्यक्रम

-एक अप्रैल को राजनाथ सिंह एअरपोर्ट से सीधे कृष्णानगर स्थित शिवशंकर अवस्थी और पूर्व प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार के घर जाएंगे और उनके परिजनों के निधन पर शोक जताएंगे।

-रात आठ बजे चार कालिदास मार्ग पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

-दो अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सिटी बस स्टैंड मैदान में पार्टी नेता नीरज बोरा के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।

-दोपहर 12.30 बजे उद्यमियों के समारोह को संबोधित करेंगे।

-तीन अप्रैल को सुबह 10.30 बजे बड़ा इमामबाड़ा चौक में शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा मोहम्मद अतहर के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे।

ये होगा नितिन गडकरी और मनोज सिन्हा का प्रोग्राम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन अप्रैल को गोमतीनगर स्थित महामना विद्यालय में काशी हिंदू यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के आयोजन में शामिल होंगे।

-वहीं, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और बीएचयू के कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र पंत भी कार्यक्रम में शिरकत रहेंगे।

ये भी पढ़ें: भागवत ने कहा- लोकनायक जयप्रकाश भी संघ के स्वयंसेवकों से थे प्रभावित

एक अप्रैल को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

-बीजेपी की एक अप्रैल को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है।

-यह बैठक गोमतीनगर स्थिति सीएमएस ऑडिटोरियम हॉल में होगी।

-बताया जा रहा है कि इसमें भी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

हसबोले ने चुनाव तक बनाया लखनऊ को अपना मुख्यालय

-इसके पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे के साथ ही यूपी में भाजपा की चुनावी तैयारियों शुरू हो गयी हैं।

-संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय हसबोले चुनाव तक यूपी में ही रहेंगे।

-वह लखनऊ को ही अपना मुख्यालय बनाकर काम करेंगे।

Admin

Admin

Next Story