TRENDING TAGS :
बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने ही मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, की सपा की तारीफ
यूपी सरकार और उनके मंत्रियों पर विपक्षी पार्टियां तंज कसे तो सत्ता पक्ष इससे महज बयान समझकर अनसुना कर देती है। लेकिन संतकबीरनगर जिले में जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन को बीजेपी कार्यकर्ता ने ही खरी-खरी सुना दी।
गोरखपुर: यूपी सरकार और उनके मंत्रियों पर विपक्षी पार्टियां तंज कसे तो सत्ता पक्ष इससे महज बयान समझकर अनसुना कर देती है। लेकिन संतकबीरनगर जिले में जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन को बीजेपी कार्यकर्ता ने ही खरी-खरी सुना दी।
क्या बोले बीजेपी कार्यकर्ता?
- बीजेपी मंत्री को सुनाते हुए पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि आपके पास हर तरह ऐशो आराम है लेकिन 1 साल गुजरने के बाद भी आज बीजेपी कार्यकर्ता परेशान है। इसीलिए आपके आने पर कोई भी कार्यकर्ता आपके स्वागत में आना नहीं चाहता।
- संतकबीरनगर जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आशुतोष टंडन खलीलाबाद शहर में स्थित डाक बंगले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों से मुलाकात के लिए पहुंचे थे।
- उनके स्वागत के लिए जिले के DM से लेकर सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे लेकिन कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान मंत्री जी के सामने कुर्सियां खाली पड़ी थी, और थोड़े बहुत कार्यकर्ता ही पहुंचे थे।
- उन कार्यकर्ताओं में शामिल दयाराम कनौजिया ने मंत्री जी को खरी-खरी सुना डाली और कहा कि आपके पास तो सारी सुख सुविधाएं हैं। लेकिन कार्यकर्ताओं के पास कुछ भी नहीं आज कार्यकर्ताओं की हालत ऐसी हो गई है कि वह चलने लायक नहीं है।
- आप आते हैं लेकिन आप के स्वागत में कोई भी कार्यकर्ता आना नहीं चाहता, यही सच्चाई है।
- इतना ही नहीं BJP के जिला मंत्री, दयाराम कनौजिया ने सपा व बसपा के सरकार की तारीफ भी कर डाली, और कहा कि अगर सपा बसपा की सरकार होती तो कार्यकर्ता स्वागत के लिए यहां से लखनऊ तक पहुंच जाते। लेकिन आज आप के स्वागत के लिए भी लोग आना नहीं चाहते यही कड़वी सच्चाई है।
- जिसके थोड़ी देर बाद ही मंत्री जी नाराज हुए और उठ कर जाने लगे और उन्होंने इतना कहा कि आप लोग तथ्य के साथ लिखित देंगे तभी कुछ अपेक्षा रखिए।
Next Story