TRENDING TAGS :
भाजपा की कमल सन्देश बाइक रैली कल से
महानगर महामंत्री/संयोजक अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि अपरान्ह 12ः30 बजे से पांचों विधानसभाओं में मुख्यअतिथियों के सानिध्य में विजय संकल्प कमल संदेश बाइर रैली का शुभारम्भ किया जायेगा।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली 2 मार्च को लोकसभा लखनऊ की पांचों विधानसभाओं में निकाली जायेगी।
महानगर महामंत्री/संयोजक अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि अपरान्ह 12ः30 बजे से पांचों विधानसभाओं में मुख्यअतिथियों के सानिध्य में विजय संकल्प कमल संदेश बाइर रैली का शुभारम्भ किया जायेगा।
ये भी पढ़ें—मेट्रो चारबाग से मुंशीपुलिया तक संचालन के लिए तैयार, प्रबंध निदेशक ने लिया जायजा
कैण्ट विधानसभा में मुख्य अतिथि रमापतिराम त्रिपाठी लोकसभा प्रभारी, डा. रीता बहुगुणा जोशी कैबिनेट मंत्री, आलमबाग विधायक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे रैली ओमनगर,गीतापल्ली, बाबू कुंजबिहारी, गुरूनानकनगर, रामजीलालनगर, पटेलनगर, केशरीखेड़ा, कृष्णानगर, अम्बेडकरनगर, बाबू बनारसीदास, लालकुंआ, मोतीला नेहरूनगर, आलमनगर के सामने तक जायेगी।
ये भी पढ़ें—भाजपा की कमल सन्देश बाइक रैली कल से
पूर्व विधानसभा में मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल विकासनगर स्टेडियम हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे रैली खुर्रमनगर चैराहा, मुंशी पुलिया चैराहा, भूतनाथ मंदिर,सर्वोदयनगर, रहीमनगर, महानगर गोल मार्केट, फैजाबाद रोड, आई.टी. चैराहा, हनुमान सेतु, पेपरमिल, फन माल, मिठाई वाला चैराह, पत्रकारपुरम, इंदिरा गांधी प्र्रतिष्ठान, सुषमा हास्पिटल, मुंशी पुलिया होते हुये विकास भवन के सामने तक जायेगी।
ये भी पढ़ें—SC/ST आयोग के अध्यक्ष का अदालत में समर्पण, दो मामलों में मिली ज़मानत