TRENDING TAGS :
गणपती विसर्जन के दिन विधवा मां ने खोया अपना बेटा, घर में छाया मातम
गणपति मूर्ती विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की खुशियां मातम मे बदल गई। यहां मूर्ती विसर्जन के दौरान चार युवक नदी मे डूब गए। हालांकि विसर्जन के दौरान
शाहजहांपुर: गणपति मूर्ती विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की खुशियां मातम मे बदल गई। यहां मूर्ती विसर्जन के दौरान चार युवक नदी मे डूब गए। हालांकि विसर्जन के दौरान लोगो ने तीन युवकों को तो नदी में डूबने से बचा लिया लेकिन एक युवक नदी की तेज बहाव मे बहे गया जिसके बाद उसका कुछ पता न चल सका। डूबने वाला युवक विधवा मां का एक लौता बेटा था। मामले की सूचना मिलते ही पहुंची मगर युवक को ढूंढ़ने में नाकाम रही।
ये भी पढ़ें... मेडिकल अस्पताल में घायलों को प्लास्टर रूम में बंद कर पीटा, छत्रों ने किया हंगामा
क्या है पूरा मामला?
- जलालाबाद कस्बा निवासी गीता गुप्ता का 17 वर्षीय पुत्र सुधांशू गुप्ता निगोही के हमजापुर में अपनी ननिहाल में मामा निर्दोष गुप्ता के यहां रहकर पुवायां के कैम्ब्रिक स्कूल में पढ़ता था।
- वह बहुत होनहार था। मंगलवार को हमजापुर से गणेश प्रतिमा विसर्जन को दो ट्रालियों में आये ग्रामीणों के साथ सुधांशू भी तिलहर के विरसिंग पुर क्षेत्र में गर्रा नदी घाट पर आया।
- मूर्ती विसर्जन के दौरान जब सुधांशु अपने तीन दोस्तों के साथ नीचे उतरा तो अचानक बहाव तेज हुआ और चारों बह गए।
- वहां मौजूद लोगों ने बाकी तीन को तो सुधांशू को नहीं बचा सके।
- देखते ही देखते सुधांशु आंखों से ओझल हो गया।
- लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने फौरन गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह मिल नही सका। फिलहाल तलाश जारी है।
सीओ मनोज यादव के मुताबिक तेज बहाव के चलते युवक नदी मे डूबा है। गोताखोरों की टीमें उसकी तलाश करने मे जुटी है। लेकिन अभी युवक कुछ पता नही चल सका है।