×

अपने PM मोदी बाबा को बच्चे ने लिखे 28 पत्र, जवाब नहीं आया तो किया कुछ ऐसा...

Gagan D Mishra
Published on: 15 Oct 2017 1:25 AM IST
अपने PM मोदी बाबा को बच्चे ने लिखे 28 पत्र, जवाब नहीं आया तो किया कुछ ऐसा...
X
अपने PM मोदी बाबा को बच्चे ने लिखे 28 पत्र, जवाब नहीं आया तो किया कुछ ऐसा...

कानपुर: 6 क्लास में पढने वाला बच्चा अपने पिता की लड़ाई लड़ रहा है, वह पिछले एक साल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी आर्थिक सहायता की मांग नही कर रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहा हैl इसके लिए बच्चे ने बड़े ही मार्मिक पत्र लिखकर पोस्ट किये है, लेकिन अभी तक उन पत्रों का कोई जवाब नही आयाl

यह भी पढ़ें...पिता के इलाज और परिवार की बेबसी देख 5 साल की बेटी ने PM को लिखा पत्र

पीएमओ से जवाब नही आने पर बच्चे ने आरटीआई के माध्यम से पूछा की मेरे द्वारा लिखे गए पत्रों का क्या हुआl उस आरटीआई का जवाब आया है कि सभी पत्र रिसीव कर लिए गए हैl दरअसल, बच्चे के पिता यूपी स्टॉक एक्सचेंज में डीमेट सेक्शन में काम करते थे उनसे जबरन वीआरएस लिया गया था l जिसकी वजह से परिवार की आर्थिक स्थित बिगड़ गई l

नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में रहने वाले सत्य विजय त्रिपाठी कानपुर में यूपी स्टॉक एक्सचेंज में डीमेट सेक्शन में कार्यरत थेl परिवार में पत्नी शिखा त्रिपाठी बेटा सार्थक त्रिपाठी (11) बेटी अनिका त्रिपाठी (02) के साथ रहते है l सत्य विजय स्टॉक एक्सचेंज में सन 2002 से जॉब कर रहे थे, सन 2014 में स्टॉक एक्सचेंज ने 52 लोगो से जबरन वीआरएस ले लिया और अगले ही दिन 23 कर्मचारियों को आधे वेतन पर दोबारा उसी पोस्ट पर रख लिया थाl लेकिन बाकी बचे लोगो ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया थाl बाकि लोग तो शांत हो कर बैठ गए लेकिन सत्य विजय ने इस लड़ाई को जारी रखाl उन्होंने पीएम ,सेबी के डायरेक्टर और इनकम टेक्स अधिकारियो तक को लेटर लिखे l लेकिन कोई सुनवाई नही हुई l

सत्य विजय त्रिपाठी के बेटे 11 साल के बेटे को अपने पापा का दर्द देखा नही गयाl प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित इस बच्चे ने पहला पत्र घर वालो को बिना बताये लिखाl इसके लिए उसने अपनी क्लास टीचर की मदद लीl 3 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री को लेटर लिखा जिसमे बच्चे ने उनसे मिलने का कुछ समय माँगा था ताकि वह अपनी बात और पापा को कैसे नौकरी से निकाला गया यह बताना चाहता थाl

बच्चे ने पहले पत्र में लिखा था l रिस्पेक्टेड बाबा जी प्लीज सम टाइम तो मीट विथ अवर फैमली मेंबर, लेकिन इस पत्र का जवाब नही आया पर बच्चे ने हिम्मत नही हारी वह लगातार प्रधानमंत्री को पत्र लिखता रहा l इसी तरह से उसने अपने पत्रों में हर एक छोटी छोटी बाते लिखी और अपना और अपने परिवार का दर्द बताने का प्रयास कियाl

यह भी पढ़ें...पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए बेटी ने CM योगी को लिखा खून से पत्र

सार्थक का कहना है कि मै मोदी बाबा का बहुत बड़ा फैन हूँ जब मै उन्हें टीवी पर देखता हूँ उनकी बाते सुनता हूँ तो मुझ में विश्वास जनरेट होता है कि यह हमारी बात को सुनेगे l दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करगे इसी वजह से मैंने उनसे लेटर लिख कर मिलने का समय माँगा था l मैंने मोदी बाबा को 28 लेटर लिखे पर किसी भी लेटर का जवाब नही आया l

फिर मैंने 5 सितम्बर 2017 को आरटीआई के माध्यम से पूछा था कि मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखे है वह कहाँ है l जिसमे मुझे 10 अक्टूबर 2017 को जवाब आया है कि सभी पत्र प्राप्त किये गए है l बच्चे ने रुंधे से कहा मैंने बाबा से रूपया पैसा नही माँगा था बस उनसे मिलने का थोडा सा समय मागा था l वह तो सभी की बात सुनते है उन्होंने कहा था कोई भी समस्या हो तो मुझे बताये यही सोच कर मैंने उन्हें पत्र लिखा था l

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story