TRENDING TAGS :
SHOCKING! एक चोर का शातिर अंदाज, होटल में मेहमान बनकर आया और फिर ....
एक चोर और उसके चोरी करने का शातिर अंदाज। अंदाज ऐसा की दो जनपदों की पुलिस भी सदमे में है। हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की जहां एक शातिर चोर ने कुछ ऐसे चोरी
मुरादाबाद: एक चोर और उसके चोरी करने का शातिर अंदाज। अंदाज ऐसा की दो जनपदों की पुलिस भी सदमे में है। हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की जहां एक शातिर चोर ने कुछ ऐसे चोरी की जिसको देख सब हैरान रह गए। शहर के एक होटल में मेहमान बनकर ठहरे इस शातिर ने रात के अँधेरे में होटल के कमरो में लगे एलसीडी टीवी गायब कर दिए और चुपचाप होटल से गायब हो गया। पुलिस और होटल मालिक अब इस शातिर को तलाश कर रहे हैं लेकिन ये इसका पहला गुनाह नही है। सबको चूना लगाने वाले इस चोर की कारस्तानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
क्या है पूरा मामला ?
- तस्वीरों में दिख रहा यह मासूम सा दिखने वाला इंसान आम ग्राहकों की तरह होटल का कमरा बुक कराते हुए ही दिखता है लेकिन इसके पीछे छिपे शातिर दिमाग को आप शायद ही समझ पाएंगे।
- जी हां मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित होटल माहेश्वरी में कमरा लेने पहुंचे इस शख्स ने खुद को एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी बताया और खुद की पहचान रमन गुप्ता निवासी मोहल्ला त्रिलोक पूरी कंकरखेड़ा मेरठ जनपद के रूप में की।
- एक दिन होटल में रहने के बाद रमन गुपता नाम के इस शख्स ने अपने दोस्तों के आने की जानकारी होटल स्टाफ को दी और चार कमरे और बुक करा लिए।
- देर रात दोस्तों के आने की बात कह कर रमन गुप्ता ने कमरो की चाभी अपने पास ले ली और सोने चले गए।
- दूसरे दिन सुबह जब सबकी आँख खुली तो जो सामने आया उसने सबकी नींद उड़ा दी।
- अगली सुबह तक वो चोर वहां के कारो कमरों की एलसीडी टीवी गायब कर रफा दफा हो चुका था।