TRENDING TAGS :
Aligarh News: खैरश्वर मंदिर में आरओ वाटर कूलर विवाद- हिंदुवादी संगठनों ने धूमधाम से किया आरओ वाटर कूलर को लोकार्पण
Aligarh News: अलीगढ़ जिले में खैरश्वर मंदिर में सपा नेता सलमान शाहि द्वारा लगाए गए कूलर के लोकर्पण पत्थर को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के तोड़ने के बाद मामला शांत नहीं हुआ है.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में खैरश्वर मंदिर में सपा नेता सलमान शाहि द्वारा लगाए गए कूलर के लोकर्पण पत्थर को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के तोड़ने के बाद मामला शांत नहीं हुआ है. मंगलवार को सनातन हिन्दु सेवा संस्थान ने बड़ी धूम धाम से नया आरओ वाटर कूलर लगाया गया. इस मौके पर सनातन हिंदू सेवा संस्थान की न्यासी महामंडलेश्वर मां अन्नपूर्णा भारती ने कहा खैरेश्वर धाम मदिंर को वाटर कूलर प्रदान कर विवाद का समापन कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हिन्दु धर्म स्थलों के विकास में जहां भी आवश्यकता होगी वहां हम बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म के पवित्र स्थलों पर विधर्मी का प्रवेश वर्जित होगा।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में खैरेश्वर मंदिर में सपा नेता सलमान शाहिद द्वारा लगाये गये आरओ वाटर कूलर के लोकर्पण पत्थर को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के तोड़ने के बाद मामला शांत नहीं हुआ है. मंगलवार को सनातन हिन्दू सेवा संस्थान द्वारा धूम धाम से नया आरओ वाटर कूलर लगाया गया. इस दौरान सनातन हिंदू सेवा संस्थान की न्यासी महामंडलेश्वर मां अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि खैरेश्वर धाम मंदिर को वाटर कूलर प्रदान कर विवाद का समापन कर दिया. उन्होंने कहा हिंदू धर्म स्थलों के विकास में जहां भी आवश्यकता होगी बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा सनातन धर्म के पवित्र स्थलों पर विधर्मी का प्रवेश वर्जित होगा.
स्वामी पूर्णानंद पुरी ने कहा गैर समुदाय के व्यक्ति के मंदिर आने पर रोक लगेगी
इस मौके पर विवाद में घिरे रहे स्वामी पूर्णानंद पुरी जी ने भी अपनी भूल को मानते हुए कहा कि वाटर कूलर का उद्घाटन मंदिर समिति के कहने पर किया था. उन्होंने आगे कहा कि जानकारी नहीं थी कि वह सपा नेता सलमान शाहिद द्वारा लगाया जा रहा है. भविष्य में अगर कोई गैर समुदाय का व्यक्ति मंदिर में आएगा तो उसको रोकेंगे .
अशोक पाण्डे ने कहा हिंदुओं में फूट डालने मुंहतोड़ जवाब देंगे
वहीं अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता अशोक पाण्डे ने कहा कि सनातन हिंदू सेवा संस्थान का दायित्व है कि हिंदुओं में फूट डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएं. अशोक पाण्डेय ने कहा किसी भी हिंदू धार्मिक स्थल पर विधर्मी द्वारा चंदा लिया गया. तो उसका विरोध होगा. विधर्मी के नाम की पट्टिका लगेगी तो उसका भी विरोध होगा.