TRENDING TAGS :
यूपी की कानून-व्यवस्था पर गरजीं मायावती, बोलीं– नए DGP के लिए सबसे बड़ी चुनौती
Mayawati Attack On UP Law And Order: बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के कानून व्यस्थ्या को तहस नहस बताया है।
Mayawati Attack On UP Law And Order (Photo: Social Media)
Mayawati Attack On UP Law And Order: बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने योगी सरकार पर प्रहार करते हुए प्रदेश का कानून राज नही से नहीं चलने पर तीखा हमला बोला। मायावती ने कहा कि यूपी में खासकर सामंती और आपराधिक तत्वों का वर्चस्व बढ़ने से जातिवादी, सांप्रदायिक हिंसा और हिंसा, अत्याचार की घटनाएं आम होती जा रही है। यह साबित करता है कि यहां कानून का राज नहीं से नहीं चल रहा है।
नए DGP के लिए बड़ा चैलेंज- मायावती
मायावती ने आगे यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण को लेकर भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, यूपी के ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण और कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को सही राहत पहुंचाने का बड़ा चैलेंज सामने आए हैं। राज्य सरकार और सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर तरह का सहयोग और सक्रियता जरूरी है।
यूपी निगेटिव चर्चाओं में रहता- मायावती
मायावती ने आगे कहा कि भारत के बहुआयामी विकास और विशाल आबादी की समग्र उन्नति में यूपी को देश की प्रगति की रीढ़ बनना चाहिए, लेकिन यह राज्य विकास के बजाय अपराध और कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर सुर्खियों में रहता है। क्या यह जन और देशहित में सही है?
किसने संभाली यूपी पुलिस की कमान?
बता दें कि बीते दिन वरिष्ठ IPS अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी का नया DGP नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रशांत कुमार की जगह ली है। राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं और पुलिस महकमे में लंबा अनुभव रखते हैं। वह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्हें डीजी विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। इसके अलावा, उन्होंने बीएसएफ में आईजी ऑपरेशंस के पद पर भी कार्य किया, जहां वे चार वर्षों तक भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर संचालित सभी अभियानों की जिम्मेदारी संभालते रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge