×

Bulandshahr News: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश और संविधान बचाने की लड़ रहे लड़ाई: जियाउर्रहमान

Bulandshahr News: कांग्रेस में अब मठाधीशों की नहीं कार्यकर्ताओं का महत्व है, जो संगठन को मजबूत करेगा वहीं पार्टी में पद और प्रतिष्ठा का हकदार होगा।

Sandeep Tayal
Published on: 11 Jun 2025 5:37 PM IST
Bulandshahr News: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश और संविधान बचाने की लड़ रहे लड़ाई: जियाउर्रहमान
X

congress meeting Bulandshahr   (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में जिला कांग्रेस कमेटी की संगठन सृजन बैठक में स्व. राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी प्रत्येक वर्ग के नेताओं को सम्मान दे रहे हैं और देश और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब मठाधीशों की नहीं कार्यकर्ताओं का महत्व है, जो संगठन को मजबूत करेगा वहीं पार्टी में पद और प्रतिष्ठा का हकदार होगा। उन्होंने कहा कि नगरों में प्रत्येक वार्ड और देहात में प्रत्येक न्याय पंचायत और बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करना है। गुलावठी में पूर्व चेयरमैन मरहूम इरफान के घर कांग्रेस की बैठक हुई ।

एंटी BJP लोग हो एकजुट: निगहत अब्बास

राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भाजपा और आरएसएस के खिलाफ जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन के लिए काम करना होगा। भाजपा को 2027 में परास्त करने के लिए एंटी भाजपा लोगों को एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करने को अपील की।

बढ़ती बेरोजगारी बड़ी समस्या: प्रशांत बाल्मीकि

पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, बुलंदशहर के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रशान्त बाल्मिकी सैयद अमान और परवेज चौहान ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे, पार्टी का जो निर्देश होगा उसको जमीन पर पहुंचाएंगे। प्रांतीय नेता बदर महमूद, और आदित्य शर्मा एड. ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान है। भाजपा ने आम आदमी से धोखा किया है। प्रशांत बाल्मीकि ने कहा कि देश में बाद रही बेरोजगारी युवकों के लिए बड़ी समस्या है, कांग्रेस ही युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में सक्षम रही।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में किसान नेता शाकिब मुकद्दम, रेहान खान, जकी, उस्मान कुरैशी के साथ एक दर्जन लोग कांग्रेस में शामिल हुए और राहुल गांधी के मिशन को मजबूत करने का संकल्प लिया । बैठक को नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, इकराम सलमानी, नंदकिशोर शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास, बदर महमूद, प्रशांत बाल्मिकी, सुभाष गांधी, आशु कुरैशी, नईम मंसूरी, सैयद अमान, हनीफ बेग, परवेज चौहान, इकराम सलमानी, अशफाक, विजय वी लाल, नईम अहमद, योगेंद्र निराला, शमशाद, नवीन मलिक, आरिफ मुकद्दम, शाद, तहसील ठेकेदार, विकास, सुरेंद्र उपाध्याय, नवेद आदि मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!