×

Bulandshahr News: महिला कांस्टेबल को पीटा, पुलिस कर्मियों की वर्दी के तोड़े बटन, फौजी गिरफ्तार, महिला कांस्टेबल, शिक्षिका, फौजी पर FIR

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के अरनिया में झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से शराब के नशे में फौजी ने अभद्रता की

Sandeep Tayal
Published on: 11 Jun 2025 3:13 PM IST
Bulandshahr News: महिला कांस्टेबल को पीटा, पुलिस कर्मियों की वर्दी के तोड़े बटन, फौजी गिरफ्तार, महिला कांस्टेबल, शिक्षिका, फौजी पर FIR
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अरनिया में झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से शराब के नशे में फौजी ने अभद्रता की, फौजी को जीप में बैठने पर उसकी शिक्षिका बहन ने दो पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर वर्दी के बटन तोड़ डाले, यही नहीं थाने में फौजी की कांस्टेबल और शिक्षिका बहन ने महिला कांस्टेबल वंदना की पिटाई कर डाली। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ललित फौजी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ललित फौजी उसकी बहन रंजना और कल्पना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिमाकत: पहले PRV पुलिस से अभद्रता, फिर थाने में महिला कांस्टेबल को पीटा

अरनिया थाना क्षेत्र के गांव दशहरी में फौजी के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर PRV 2123 पर दशहरी गाँव पहुंची। हाथरस में तैनात कांस्टेबल रंजना का उसके भाई ललित फौजी के साथ मारपीट करने की सूचना का ईवेंट आया था। मौकेपर ललित फौजी से परेशानी के बारे में पूछा तो शराब के नशे धुत फौजी ने बाईपास पर मारपीट किए जाने की बात बताई और मारपीट करने वाले का नाम नहीं बताया बल्कि उत्तेजित होकर कहने लगा कि ये तेरा काम है तू कर , गाड़ी में से MDT उठाने लगा, जिस पर PRV गाड़ी चालक होमगार्ड ओमवीर शर्मा और हैड कांस्टेबल दुर्गेश ने जब ललित फौजी को गाड़ी में बैठाया तो उसकी शिक्षिका बहन ने अभद्रता की दोनों की वर्दी पकड़ बटन तोड़ डाले। ललित फौजी को थाने लाए जहां रात को महिला कांस्टेबल बहन रंजना और शिक्षिका बहन कल्पना ने थाने में तैनात कांस्टेबल वंदना के साथ अभद्रता कर मारपीट की।

तीनो बहन भाइयों पर FIR, फौजी गिरफ्तार

खुर्जा के सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले हद कांस्टेबल दुर्गेश और महिला कांस्टेबल वंदना द्वारा दी गई तहरीर आ आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। ललित फौजी, हाथरस में तैनात कांस्टेबल रंजना, चंडोस में तैनात शिक्षिका कल्पना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने ललित फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story