×

Bulandshahr News: पुलिस ने फिरौती वसूलने वाले 4 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा

Bulandshahr News: अपहरणकर्ताओं के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस आदि बरामद किए है। आश्चर्जनक बात ये है कि वसूली गई रकम और अपहरण में प्रयुक्त कार को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

Sandeep Tayal
Published on: 10 Jun 2025 5:07 PM IST
Bulandshahr News: पुलिस ने फिरौती वसूलने वाले 4 अपहरणकर्ताओं को पकड़ा
X

पुलिस ने की फिरौती वसूलने वाले 4 अपहरणकर्ताओ को पकड़ा   (photo: social media ) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस ने 70 हजार रुपए की फिरौती वसूलने के आरोप में 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस आदि बरामद किए है। आश्चर्जनक बात ये है कि वसूली गई रकम और अपहरण में प्रयुक्त कार को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। बता दें कि 8.6.24 को युवक का दिन दहाड़े कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था।

ओयो होटल में गया था गर्ल फ्रेंड से मिलने, हो गया अपहरण

नीरज कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम दत्तयानी थाना अहमदगढ 8-6-2025 को अपने एक दोस्त के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित ओयो होटल में गर्ल फ्रेंड से मिलने गया था, जहां पर उसका दोस्त उसे छोडकर चला गया, आरोप है कि जैसे ही नीरज युवती से मिलने होटल के अन्दर कमरे में घुसा तो कमरे मे पहले से मौजूद युवकों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर उसे गाड़ी में डालकर एक ट्यूबवेल पर ले गए और बंधक बनाकर रखा, अपहरणकर्ता 70 हजार रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे, मना करने पर करंट लगाकर अपहृत युवक को यातनाएं दी तो युवक ने अपने एक परिचित से फोन पर बात कर 70 हजार रुपए मंगवाकर अपहरणकर्ताओं को दिए, जिसके बाद 9 जून को अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ा।

इन अपहरणकर्ताओ के खिलाफ ही FIR

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि नीरज ने इस मामले में 9 जून को विनीत पुत्र सुरेश, सचिन पुत्र सोहनपाल, दीपक पुत्र गजराज, अकिंत पुत्र रमेश, मोनू पुत्र चमन, सुमित पुत्र हेमी, बंटी पुत्र योगेश निवासीगण ग्राम किशनपुर थाना जहांगीराबाद व सौरभ निवासी ग्राम बागौरा थाना जाहंगीराबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि अपहरणकर्ताओं ने अंगोछे से गला दबाकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया था।

ये अपहरणकर्ता हुए गिरफ्तार

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 10.6.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद विनीत पुत्र सुरेश, सचिन पुत्र सोहनपाल निवासी किशनपुर थाना जहाँगीराबाद, सौरभ पुत्र बलराम सिंह निवासी धनौरा थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर,

राहुल पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी लुहारली थाना अगौता बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, शीघ्र ही फिरौती की रकम और वारदात में प्रयुक्त कार को भी पुलिस बरामद करेगी।

दिन दहाड़े अपहरण की पुलिस को नहीं लगी भनक

दिनदहाड़े ओयो होटल युवक का कार में डालकर अपहरण कर ले जाने की घटना ने पुलिस सक्रियता की भी पोल खोलकर रख दी है। बड़ा सवाल यह है कि जब आधा दर्जन से अधिक अपहरणकर्ता कार में डालकर युवक को ले गए तो हाइवे पर कई पुलिस चेक पोस्ट से होकर कार निकली, मगर किसी भी चेक पोस्ट पर कार नहीं रोकी गई और अपहरणकर्ता जहांगीराबाद जा पहुंचे, 20 किलोमीटर के दायरे में हाइवे पर तीन पुलिस चौकियां भी स्थित है, पुलिस बैरियर भी खड़े रहते है मगर जब घटना हुई तो हाइवे पुलिस नदारद थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story