×

Bulandshahr News: 2027 में RPD हो सकता है BJP का सहयोगी दल: डीपी यादव

Bulandshahr News: डीपी यादव ने बुलंदशहर के गुलावठी में डॉक्टर आनंद अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर डॉ शोभा आनंद हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान व्यक्त किए।

Sandeep Tayal
Published on: 10 Jun 2025 4:01 PM IST (Updated on: 10 Jun 2025 7:03 PM IST)
Rashtriya Parivartan Dal president DP Yadav says RPD can be BJP ally News in hindi
X

राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री डीपी यादव ने कहा- RPD हो सकता है BJP का सहयोगी दल (Photo- Social Media)

Bulandshahr News: राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री डीपी यादव ने कहा कि हम किसी का दमन नहीं थामते, हां समान विचारधारा वाले दल के सहयोगी जरूर हो सकते है साथ ही भविष्य में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसका ईमानदारी के साथ निर्वाहन भी करेंगे।

जिम्मेदारी मिली तो ईमानदारी से करूंगा निर्वाहन डीपी यादव

उक्त विचार डीपी यादव ने बुलंदशहर के गुलावठी में डॉक्टर आनंद अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर डॉ शोभा आनंद हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सभी दल 2027 की तैयारी में जुटे हैं, मैं भी 2027 की तैयारी में जुटा हूं। हमेशा क्षेत्र की जनता की आशा के अनुरूप काम किया है और भविष्य में यदि कोई जिम्मेदारी मिलती है तो ईमानदारी से काम करूंगा। उन्होंने भाजपा का दामन थामने की सवाल पर कहा कि दमन तो अपना ही काफी है, हम सहयोगी जरूर हो सकते हैं, समान विचारधारा वालों के साथ मिलकर काम करने में कोई परहेज नहीं है।


उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कहा कि हिंदुस्तान का मैं अकेला ऐसा सांसद बना जिसने अपने संसदीय क्षेत्र में दो शुगर मिलो कि स्थापना कराकर हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया, आज भी मेरे अपने स्कूलों में 18000 बच्चे शिक्षारत है, जबकि पांच चीनी मिलों में 20000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का काम किया है।


उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बता दिया कि भारत आतंकवाद के खत्मे के लिए प्रतिबद्ध है, भारत के वीर सैनिक भी देश की आन बान और शान के लिए बलिदान देने में पीछे नहीं रहते। उन्होंने यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का भी समर्थन किया।

इस अवसर पर सुनील यादव, रामपाल सिंह यादव, इस्तहार अली चौहान, डॉक्टर शोभा आनंद, डॉक्टर परिचय आनंद, डॉक्टर संचय आनंद, दिनेश गुर्जर, आशीष यादव, संदीप यादव, राजीव सैनी, देवेंद्र सिंह सोलंकी, पारित चौधरी, शिव कुमार तेवतिया, संजीव कौशिक, डॉ.प्रभात मुद्गल सहित अनेक लोगो ने श्रंद्धाजलि अर्पित की।


निराश जीवन को आशान्वित बनाती है पुस्तक वक्त साक्षी है: डी पी यादव

आरपीडी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री डीपी यादव ने अपनी पुस्तक "वक्त साक्षी है" लोगों को वितरित की। उन्होंने बताया कि निराशा भरे जीवन को कैसे आशान्वित किया जाए, उन्होंने अपनी जिंदगी के निराशा भरे पलों को आशा में बदलकर एकत्र किए गए अनुभवों को शब्दों में अंकित किया है। उन्होंने बताया कि जब मानव का जीवन नीरस हो जाए तो इस पुस्तक को पढ़ने से उसे आशा के किरण मिल सकती है। दरअसल डीपी यादव ने अपने जीवन काल में बहुत उतर चढ़ाव देखे, जिसके बाद पुस्तक लिख डाली।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story