×

Bulandshahr News: छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी के पिता को पीटा, 4 पर FIR, आरोपी फरार

Bulandshahr News: एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है।

Sandeep Tayal
Published on: 21 May 2025 3:43 PM IST
Bulandshahr News
X

छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी के पिता को पीटा  (photo: social media )

Bulandshahr News: बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने किशोरी के पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दबंगों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है।

दबंग पीटते रहे, लोग देखते रहे

बुलंदशहर में बेटी से छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी के पिता की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियो में 4-5 युवक लात, घूसों, डंडे और ईंट से लिटा लिटाकर किशोरी के पिता को पीटते दिखे। आश्चर्यजनक बात ये है कि घटना स्थल पर खड़े ग्रामीण और घटना के दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने हमलावरों को रोकने की जहमत तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।

इनके खिलाफ हुई FIR, पर नहीं किए जा सके गिरफ्तार

किशोरी के पिता ने चोला थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 19 मई की शाम 5 बजे जब पंचात सहायक सचिन के यहाँ फोटो स्टेट कराकर निकला तो हारून पुत्र नवाव, इनशाद, शिब्बन और इमरान पुत्रगण नवाब निवासी कौराली ने पकडकर बुरी तरह से ईट पत्थरों से और घूसों से पीटा, कहा कि शिब्बन आते जाते बेटी को छेड़ता था उससे मोबाइल नंबर मांगता था। इसकी शिकायत की तो भाइयों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि घायल का मैडिकल परीक्षण कराकर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story