×

Bulandshahr News: विश्व नेत्रदान दिवस: 11 लोगों का मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प

Bulandshahr News: मंगलवार को विश्व नेत्रदान दिवस पर एक डॉक्टर दंपति सहित 11 लोगों ने मरणोपरांत अपने नेत्र दान करने का संकल्प पत्र भरा। संकल्प पत्र भरने वालों में युवा भी शामिल है।

Sandeep Tayal
Published on: 10 Jun 2025 8:24 PM IST
Bulandshahr News: विश्व नेत्रदान दिवस: 11 लोगों का मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प
X

विश्व नेत्रदान दिवस  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में मृत्यु के उपरान्त हमारी आंखें किसी नेत्रहीन की जिंदगी को रंगीन कर प्रकाशमान कर सकें, इस भाव को लेकर राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा नेत्रदान जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को विश्व नेत्रदान दिवस पर एक डॉक्टर दंपति सहित 11 लोगों ने मरणोपरांत अपने नेत्र दान करने का संकल्प पत्र भरा। संकल्प पत्र भरने वालों में युवा भी शामिल है।

दधीचि देहदान समिति चला रही जन जागरण अभियान

राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने बताया कि बुलंदशहर नगर में विगत कुछ वर्षों में 250 से अधिक लोग नेत्रदान तथा 50 लोग देहदान हेतु सहर्ष संकल्प ले चुके हैं। कुछ दिन पूर्व उनमे से एक अशोक कंसल के देहान्त उपरांत मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा हेतु देहदान किया गया।

मृत्यु के बाद सम्पूर्ण नश्वर शरीर या कोई अंग किसी पीड़ित मनुष्य के काम आ सके, इससे बड़ा मानवता की सेवा का कार्य कोई नहीं है। सृष्टि की रक्षा और वज्र निर्माण हेतु अपना अस्थि पंजर देवताओं को दान करने वाले महर्षि दधीचि को आदर्श मानकर दधीचि देहदान समिति का यह जनजागरण अभियान पिछले 27 वर्षों से लगातार जारी है। बता दें कि पूर्व में भी अशोक कंसल ने मृत्युपरांत देहदान की थी जो मैडिकल कालेज में स्टूडेंट्स को शोध हेतु भेजी गई थी।

इन्होंने नेत्र दान संकल्प पत्र किया दाखिल

विश्व नेत्रदान दिवस 10 जून को बुलंदशहर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ वीरेन्द्र गर्ग एवं पत्नी वीणा गर्ग, सरदार दलजीत सिंह एवं उनकी पत्नी रीना सलूजा, पवन मित्तल एवं उनकी पत्नी सीमा मित्तल, अजय आहूजा, भावेश आहूजा, सुखवीर सिंह चौहान, देवेश शर्मा, निशान्त अग्रवाल, शुभ शर्मा ने स्वेच्छा से नेत्रदान और देहदान हेतु संकल्प पत्र भरकर पंजीकरण कराया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story