×

Bulandshahr News: बुलंदशहर संगठन सृजन के साथ 2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, घर घर पहुंचा रही राहुल संदेश- जियाउर्रहमान

Bulandshahr News: पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने बैठक में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का संदेश गांव गांव पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक और न्याय पंचायत कमेटियों के बिना संगठन मजबूत नहीं हो सकता ।

Sandeep Tayal
Published on: 9 Jun 2025 8:56 PM IST
Ziaur Rehman Says Congress preparation for UP Election 2027 Rahul Message Door to Door News in hindi
X

बुलंदशहर संगठन सृजन के साथ 2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, घर घर पहुंचा रही राहुल संदेश: जियाउर्रहमान (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी संगठन सृजन अभियान को जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है । सोमवार को ब्लॉक पहासू की गांव त्योर बुजुर्ग, और दानपुर की नारायणपुर डेरी पर संगठन सृजन समीक्षा बैठक हुई जिसमें कॉर्डिनेटर पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने हिस्सा लिया और पार्टी को मजबूत करने को लेकर मार्गदर्शन किया।

पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने बैठक में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का संदेश गांव गांव पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक और न्याय पंचायत कमेटियों के बिना संगठन मजबूत नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कि सक्रिय और बूथ से जुड़े नेताओं को पार्टी में महत्व मिलेगा । उन्होंने कहा कि देश को अब राहुल गांधी पर भरोसा है ।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि ब्लॉक पहासू और दानपुर में पार्टी बहुत मजबूत है, बूथ स्तर और न्याय पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सक्रिय टीम बनाएंगे और बूथ स्तर पर पार्टी को खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक विचारधारा देश को तोड़ना चाहती है, दूसरी और राहुल गांधी व कांग्रेस देश को जोड़ना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि जिले में आम आदमी की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे और अन्याय के खिलाफ दमदारी से आवाज उठाएंगे।

संगठन सृजन की ब्लॉक स्तरीय बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, विपुल कौशिक, शिवकुमार शर्मा, कमल सिंह प्रधान, संजय शर्मा, इंजीनियर गुरुवचन सिंह, मुनाजिम सोनू, सिराज अहमद, आदिल अली खान ने भी संबोधित किया। इससे पहले कार्यकताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान और विवेक बंसल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, विपुल कौशिक, शिवकुमार शर्मा, कमल सिंह प्रधान, संजय शर्मा, इंजीनियर गुरुवचन सिंह, मुनाजिम सोनू, सिराज अहमद, मनोज भारद्वाज, तपन गौड़, आदिल अली खान, मुश्ताक ठाकुर, यासीन खान, राजेंद्र शर्मा, सगीर अहमद, दिलशाद अहमद मुखिया, अंकित चौहान, पुनीत यादव, राजकुमार बघेल, विजय शर्मा, फिरोज खान, वसीउल्लाह, वसीम खान, दिनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story