Jhansi News: 48 घंटे में 258 आरोपी गिरफ्तार, बार्डर की सघन चेकिंग में दो लाख 41 हजार से ज्यादा रुपये बरामद

Jhansi Crime News: झांसी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस का लगातार अभियान जारी है। 48 घंटे के अंदर जिले में 258 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा बार्डर की सघन चेकिंग के दौरान दो स्थान पर दो लाख 41 हजार तीन सौ रुपया बरामद किया।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 Feb 2022 2:29 PM GMT
Jhansi News In hindi
X

Jhansi News: पुलिस ने 48 घंटे में 258 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Jhansi Crime News: झांसी विधानसभा चुनाव (Jhansi Assembly Election) में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस का लगातार अभियान जारी है। 48 घंटे के अंदर जिले में 258 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा बार्डर की सघन चेकिंग के दौरान दो स्थान पर दो लाख 41 हजार तीन सौ रुपया बरामद किया। इसके अलावा सैकड़ों लोगों का भारी राशि से पाबंद किया गया है। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार नजरें रखी जा रही है। यह बात एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी (SP City Vivek Tripathi) ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।

उन्होंने बताया है कि एडीजी कानपुर जोन भानू भाष्कर, डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, एसएसपी शिवहरी मीना, एसपी देहात नैपाल सिंह और एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उनका कहना है कि पुलिस लगातार मतदाताओं के संपर्क में भी है। एसपी सिटी का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रभारी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे का अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत 258 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें विभिन्न मुकदमों में वांछित, जिला बदर व अन्य लोग शामिल है।

थानों बार की गई कार्रवाई

कोतवाली ने 27, नवाबाद ने 24, सीपरी बाजार ने 16, सदर बाजार ने सात, प्रेमनगर ने 19, रक्सा ने 18, बबीना में 11, बड़ागांव में सात, टहरौली में छह, उल्दन में पांच, सकरार में पांच, बरुआसागर में आठ, मोंठ में दो, समथर में नौ, पूंछ में आठ, चिरगांव में नौ, शाहजहांपुर में चार, मऊरानीपुर में 14, कटेरा में 9, टोड़ीफतेहपुर में सात, लहचूरा में आठ, गरौठा में सात, गुरसरांय में नौ, एरच में आठ व ककरबई थाने की पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

देशी शराब के क्वार्टरों से भरी इनोवा कार बरामद

अवैध निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ जनपद में की जा रही कार्रवाई के दौरान विभिन्न थानों पर दस मुकदमा पंजीकृत किए गए। 653 लीटर अवैध कच्ची शराब, 90 क्वार्टर देशी शराब व एक इनोवा कार बरामद की है। इसके अलावा तीन हजार किग्रा लहन नष्ट किया गया। एक युवक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा हारजीत की बाजी लगाते समय आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर 15 हजार चार सौ रुपया बरामद किया है।

सघन चेकिंग में पकड़ा गया कैश

आगामी चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत एफएसटी/एसएसटी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा अर्न्तप्रांतीय एवं अन्तर्जनपदीय बॉर्डर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान उल्दन क्षेत्र के बंगरा कटेरा रोड से एक लाख 58 हजार 800 रुपया तथा बबीना टोल प्लाजा में 87 हजार 500 रुपया बरामद किया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story