TRENDING TAGS :
Prayagraj: मंत्री नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बहनों से बंधवाई राखी, हर संभव मदद का दिया भरोसा
प्रयागराज शहर दक्षिणी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई सैकड़ों बहनों ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के हाथों में राखी बांधकर अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया।
बहनों से राखी बंधवाते मंत्री नन्दी।
Prayagraj: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने आज प्रयागराज में खास अंदाज में भाई बहन के परस्पर स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बहुत ही खास अंदाज में मनाया। मुट्ठीगंज स्थित अपने कार्यालय परिसर में प्रयागराज शहर दक्षिणी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई सैकड़ों बहनों ने कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) के हाथों में राखी बांधकर अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया। मंत्री नन्दी ने बहनों को यथा संभव उपहार भी दिया।
मंत्री नन्दी ने एक-एक बहन से की मुलाकात
रक्षाबंधन पर बहनों के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए कार्यालय परिसर को सजाया गया था। जहां मंत्री नन्दी ने एक एक बहन से मुलाकात की। बहनों ने तिलक लगाकर मंत्री नन्दी के कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाई। मंत्री नन्दी ने भी बहनों को उपहार दिया। वहीं हर संभव मदद का वादा किया।
गुंडों, बदमाशों के खिलाफ की जा रही कठोर कार्रवाई: मंत्री
मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) प्रदेश की बहनों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। ताकि बहनें बिना किसी डर के घर के बाहर निकल सकें।
सैकड़ों महिला आरक्षियों ने मंत्री नन्दी की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
मुट्ठीगंज कार्यालय (Muthiganj Office) में राखी बंधवाने के बाद मंत्री नन्दी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां सैकड़ों महिला आरक्षियों ने मंत्री नन्दी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। शहर के अलग-अलग जगह से आई महिलाओं ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) को राखी बांधने के बाद मंत्री जी की लंबी आयु की कामना की।
मंत्री नंदी बेहद सरल और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं
महिलाओं का कहना था कि मंत्री नंदी बेहद सरल और जमीन से जुड़े एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनको सभी वर्ग के लोग की कद्र है। कुछ महिलाएं तो ऐसी थी जो मंत्री नंदी को कई सालों से राखी बांधते हुए आ रही हैं। इस दौरान सभी महिलाएं बेहद खुश नजर आई। उधर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनको किसी तरह की समस्या नहीं होगी। वह एक भाई की तरह फर्ज निभाएंगे और सभी बहनों को खुश रखेंगे। तकरीबन 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग मोहल्लों से आई महिलाओं ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के हाथ पर राखी बांधी। दूसरी तरफ महिला पुलिस ने भी पुलिस लाइन में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को राखी बांधी। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज के साथ ही एसएसपी मौजूद रहे।