×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकते: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक लाख तीस हजार युवाओं को हम सरकारी नौकरी उपलब्ध करा चुके हैं। झोला लेकर नौकरी के नाम पर वसूली करने वाले लोगों की जगह जेल होगी। उनकी संपत्ति भी जब्त करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 14 Jan 2019 5:51 PM IST
सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकते: योगी आदित्यनाथ
X

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘एक जिला एक उत्पाद’ के हस्तशिल्प को जहां स्वरोजगार योजना के लिए ऋण की सौगात दी। वहीं रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं।

योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि जनपद एक उत्पाद प्रदेश के परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण उत्पाद को प्रोत्साहन कर लिए शुरू किया था। इस सिलसिले में प्रदेश के कई जिलों में गया। इस दृष्टि से जो कार्यक्रम चल रहे हैं। उसकी पूरे देश में चर्चा है।

उन्होंने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। ज्यादातर युवा आज अपना उद्यम शुरू करना चाहते हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार हुनर का सम्मान करती है। हुनरमंद को आगे बढ़ाना चाहती है। एक लाख तीस हजार युवाओं को हम सरकारी नौकरी उपलब्ध करा चुके हैं। झोला लेकर नौकरी के नाम पर वसूली करने वाले लोगों की जगह जेल होगी। उनकी संपत्ति भी जब्त करेंगे।

69000 शिक्षक और 50000 पुलिस की भर्ती करने जा रहे हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी तो आपका प्रदेश एमएसएमई में 1 नंबर पर आए जाएगा।

गोरखपुर के चौथे सम्मिट में युवाओं और आम नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया गया है। लखनऊ में 20 में 18 युवाओं ने स्टार्टअप के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की। टेराकोटा शिल्पकारों के अंदर हुनर तो था लेकिन उनको मिट्टी नहीं मिल पाती थी।

पिछली सरकारें पट्टा दबंगों को दे देती थी। हमारी सरकार ने इन्हें निःशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराने के साथ अमेजॉन जैसा बाजार दिया है।

इनके दाम के लाभ सीधे इनके पास पहुंचेगा. ये वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना से संभव जो पाया है। हर पेशे से जुड़े हुए लोगों को लोन और अनुदान दोनों उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें....मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहस्योद्घाटन! …जाति ही पूछो साधु की

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा भी करेंगे। आज रोजगार मेला में 20 हजार युवा आये हैं। उन्हें नौकरी सुनिश्चित करने के लिए हम यहां पर आए हैं। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। बार-बार प्रयत्न करना होगा। यहां 2188 करोड़ रुपये का लोन उपलब्ध कराने जा रहे हैं। टेराकोटा शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध करा रहे हैं। इन उत्पादन के माध्यम से हम युवाओं को रोजगार से जोड़ रहे हैं।

ओडीओपी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्यारह जिलों से आए 20427 शिल्पियों को 2188 करोड़ रुपए का ऋण स्वरोजगार के लिए प्रदान किया हस्तशिल्प योग को प्रोत्साहित करने वाली योजना का ऐलान करने के साथ ही मुख्यमंत्री 360 शिल्पियों को टूलकिट भी प्रदान किया। स्वरोजगार मेले में 65 कंपनी युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं ग्राम उद्योग रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सत्यदेव पचौरी नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ,ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ,सचिव भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...तो अब हनुमानजी को दलित बताने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान की सफाई बुक्कल नवाब दे रहे हैं…



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story