×

मनी एक्सचेंज मामला: बिल्डर के घर पुराने नोटों का बिस्तर, 96 Cr. बरामद

कानपुर पुलिस ने पुरानी करेंसी को बदलने वाली एक बड़ी गैंग का भांडाफोड़ करते हुए लगभग 92 करोड़ के नोट बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने हिरसात में ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं दो मशीनों से नोट गिनने का काम पूरी रात जारी रहा।

tiwarishalini
Published on: 17 Jan 2018 3:05 PM IST
मनी एक्सचेंज मामला: बिल्डर के घर पुराने नोटों का बिस्तर, 96 Cr. बरामद
X

कानपुर: कानपुर पुलिस ने पुरानी करेंसी को बदलने वाली एक बड़ी गैंग का भांडाफोड़ करते हुए लगभग 96 करोड़ के नोट बरामद किए हैं। मामले में अबतक 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनसे पूछताछ जारी है। इनमें तीन कारोबारी और 13 एजेन्ट शामिल हैं। इनके खिलाफ एसबीएन एक्ट 5/7, 420, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ये भारी भरकम रकम एक बिल्डर के घर से बरामद हुई।

ये है पूरा मामला:

- उत्तर प्रदेश में पुरानी करेंसी बदलने के एक बड़े गेम का भांडाफोड़ हुआ है।

- पुलिस ने मंगलवार(16 जनवरी) रात शहर के एक नामी गिरामी बिल्डर आनंद, कपड़ा व्यवसायी, हैदराबाद और पूर्वान्चल के मनी एक्सचेन्जर समेत दस लोगों को बड़ी संख्या में बन्द हो चुकी करेन्सी के साथ पकड़ा है।

- इनमें बिल्डर आनन्द खत्री, मोहित नाम का एक युवक और एक प्रोफेसर शामिल है।

- उर्सला अस्पताल में सभी का मेडिकल कराया गया है।

- पूछताछ में सामने आया कि पुराने नोट बदलने वालों का नेटवर्क देशभर में फैला था।

- हालांकि पुलिस ने रकम का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसे करोड़ो में बताया है और इसकी गिनती पूरी होने के बाद ही संख्या बताने की बात कही है।

- सूत्रोें के मुताबिक अब तक 50 करोड़ के नोट गिने जा चुके हैं और इसके लगभग सौ करोड़ के आसपास होने का अनुमान है।

देर रात तक पुलिस ने स्वरूप नगर, जनरल गंज, गुमटी और अस्सी फिट रोड स्थित कई व्यापारियों के आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर एक साथ अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की।

नोटबंदी के 14 महीने बाद भी इतनी बड़ी संख्या में पुरानी करेन्सी को रखने और उसे कहाॅ खपाने की तैयारी थी, ये जानने के लिये पुलिस गहन पूछताछ कर रही है लेकिन हिरासत में लिये लोगोें ने जो बयान दिये हैं, उनकी सच्चाई पर पुलिस को भरोसा नहीं हुआ है और वो इसे क्रास चेक कर रही है।

CII ने कहा- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस को लाएं जीएसटी के दायरे में

मुखबिर के जरिए मिली थी सूचना

- पुलिस को पुरानी करेन्सी बदलने जाने की सूचना एक मुखबिर के जरिये मिली थी।

- इसके बाद बिल्डर आनन्द खत्री को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर अस्सी फिट रोड स्थित होटल से हैदराबाद के एक युवक और पूर्वान्चल के दो युवकों को पकड़ा गया।

- पुलिस को इनसे शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि रकम हवाला के जरिये दुबई और अमेरिका भेजी जानी थी और फिर एनआरआई कोटे से इसे बदला जाना था। लेकिन मनी एक्सचेंज का पूरा खेल अभी सामने आना बाकी है।

आयकर नियमों के मुताबिक पुरानी करेन्सी रखने के आरोपियों को बरामद करेन्सी का पांच गुना जुर्माना देना होगा और जेल जाना होगा। जुर्माना न देने पर उनकी चल अचल सम्पत्ति से रिकवरी की जाएगी।

एसएसपी अखिलेश कुमार के मुताबिक बड़ी मात्रा में पुरानी करेंसी पकड़ी गई है। अभी पैसों को काउंट किया जा रहा है जब नोटों की गिनती हो जाएगी तब बताया जायेगा कितना रुपया था। इसमें कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। सभी तथ्यों को धयान में रख पूछताछ की जा रही है l

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story