TRENDING TAGS :
CCTV में कैद वारदात: 40 मिनट में शोरूम से 4 कार उड़ा ले गए चोर
बदमाशों ने शहर के सेक्टर-63 स्थित एक कार सर्विस सेंटर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक के बाद एक चार डस्टर कार चोरी कर ले गए।
नोएडा: बदमाशों ने शहर के सेक्टर-63 स्थित एक कार सर्विस सेंटर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश एक के बाद एक चार डस्टर कार चोरी कर ले गए। बदमाशों ने 40 मिनट में सर्विस सेंटर में घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने सर्विस सेंटर में मौजूद दो गॉर्डो के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया। घटना के दौरान दो बार पीसीआर सर्विस सेंटर के सामने से निकली। लेकिन पीसीआर में मौजूद पुलिस को बदमाशों की भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-63 में रिनॉल्ट का शो रूम है। यहां 26 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे 06 बदमाश सर्विस सेंटर के पास पहुंचे। उन्होंने सेंटर पर मौजूद दो गार्डों से पहले बातचीत की। इसके बाद वह अंदर घुस गए। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों गार्डों की पिटाई की। इसके बाद पास खड़ी एक कार में बंधक बनाकर बंद कर दिया। सर्विस सेंटर में चार डस्टर कार सर्विस के लिए आई थी। सभी में चाबी लगी थी। छह में से चार बदमाश कार में बैठ गए। जबकि एक बदमाश गेट के पास और एक बदमाश बाहर खड़ा हो गया। बदमाश एक-एक कर चारों डस्टर कार अपने साथ ले गए।
यह भी पढ़ें .... योगीराज में बेखौफ हैं अपराधी, सीसीटीवी लगे होने के बावजूद चोरी की कोशिश
गार्डों ने सुबह किया अपने को बंधन मुक्त
बदमाशों ने 40 मिनट तक घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह वहां से चले गए। किसी तरह गार्डों ने अपने को बंधन मुक्त किया। उन्होंने सर्विस सेंटर के जीएम संतराम को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे संतराम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल की। जिसमे गार्डों को पीटने और चोरी की पूरी घटना कैद है। इसी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पहचाने की कोशिश की जा रही है।
घटना के समय दो बार गुजरी पीसीआर
घटना के समय सर्विस सेंटर के पास से दो पीसीआर वैन निकली। लेकिन पीसीआर में मौजूद पुलिस वालों को घटना की भनक तक नहीं लगी। उधर, सर्विस सेंटर के जीएम संतराम ने घटना का शक पुराने कर्मचारियों पर जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले सर्विस सेंटर से कुछ कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। जिसमे दो कर्मचारियों ने विरोध किया था। यह काम उन्हीं का हो सकता है।
जिनकी चोरी हुई कार उन्होंने दर्ज कराया मुकदमा
सर्विस के लिए चार लोगों ने अपनी डस्टर कार सर्विस सेंटर में दी थी। चारों पीड़ित बीनू गुप्ता, राजकमल सिन्हा, शिखा और सुधांशु सिंह ने फेज-3 थाने में सर्विस सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो