TRENDING TAGS :
युवक ने दिनदहाड़े किराने की दुकान से चुराए लगभग डेढ़ लाख रूपए, CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
प्रदेश में चोर और गुंडों का होंसला बढ़ता ही जा रहा है। शहर के रहमतनगर इलाके में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। एक युवक ने किराने की
गोरखपुर : प्रदेश में चोर और गुंडों का होंसला बढ़ता ही जा रहा है। शहर के रहमतनगर इलाके में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। एक युवक ने किराने की दुकान से डेढ़ लाख की चोरी की और वहाँ से फरार हो गया। ये पूरी घटना दूकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
-राजघाट थाना क्षेत्र के रहमतनगर इलाके में स्थित एक किराने की दुकान में दिनदहाड़े करीब डेढ़ लाख की चोरी हो गई।
- ये घटना दूकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। जिसमे एक युवक दुकान से पैसा लेकर जाते देखा गया है।
-तस्वीरों में साफ तौर पर नज़र आ रहा है कि किस तरह युवक दिन के उजाले में लोगों की नजरों से बच कर पैसा लेकर रफूचक्कर होने में कामयाब हुआ है।
- चोरी से पहले युवक मूंगफली का ठेला लेकर जाते हुये भी देखा गया है।
-फिलहाल पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
क्या कहते हैं पीड़ित दुकानदार
दुकानदार के मुताबिक गल्ले में ड़ेढ लाख रूपये थे। जिन्हें बैंक में जमा करना था। लेकिन इसी बीच सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध युवक पैसा लेकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।