×

चंदौली में कोरोना का कहर, श्मशान घाटों पर शव जलाने के लिए मारामारी

चन्दौली जनपद के बलुआ थाना से महज दो सौ कदम के दूरी पर मां गंगा के पश्चिमी की ओर प्रवाहित होती है, वही पर शमशान घाट है...

Ashvini Mishra
Report By Ashvini Mishra
Published on: 18 April 2021 1:44 PM IST
चन्दौली: श्मशान घाट पर लगी लाशों की ढेर कस्बावासी परेशान
X

चन्दौली श्मशान घाट (फोटो- सोशल मीडिया)

चन्दौली: चन्दौली जनपद के बलुआ थाना से महज दो सौ कदम के दूरी पर मां गंगा के पश्चिमी की ओर प्रवाहित होती है, वही पर शमशान घाट है,जो स्नान घाट से सटा है। कोरोना काल मे अधिक शवों के अंतिम संस्कार होने के कारण लोग को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

करोना महामारी व अन्य कारणो से मृत्यु की दर बढ़ गयी है। घाटो पर लाश जलाने की मारा मारी है। कोरोना काल मे मौत होने के कारण लोग अन्तिम संस्कार के लिये आ रहे। विदित हो कि बाजार गंगा घाट से सटा हुआ है। बाजार से लेकर शमसान घाट तक लोग गुमटी लगाकर दुकान खोले है। इस दौरान लगातार लोगो का आवागमन रहता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण शव के अन्तिम संस्कार के लिये आने-जाने वाले लोगो द्वारा कोविड 19 के नियम का पालन नही हो रहा है। जिससे बलुआ बाजार के लोग काफी संशकित व भयाक्रांत है। वही बलुआ पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने मे लगी हुयी। सरकारी गाडियां तो दिन भर चलती है लेकिन नियम पालन कराने में फेल है। जनपद में लोग लगातार कोरोना पाजीटिव हो रहे है और स्थिति भयावह हो रही है।

महामारी विकराल रूप धारण करते हुए मानो विनाश करने पर तुली हुयी है, सारी व्यवस्था को ध्वस्त कर रही। सरकार व जिले के आलाधिकारियों द्वारा करोना के गाइडलाइन को शक्ति से पालन किया जाने का आदेश है। वही बलुआ पुलिस केवल गरीबों पर रौब जताने के शिवा कुछ नहीं कर रहा है। कस्बा वासियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कोरोना के संक्रमण में अंत्येष्टि करने वालों को अलग से व्यवस्था कर आमजन से दूर रखा जाए।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story