TRENDING TAGS :
Chandauli News: बड़ी कार्रवाईः चकिया पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार
Chandauli News: 11 जून 2025 को चकिया पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
chandauli news
Chandauli News: चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के बाद अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई है। इसी क्रम में, चकिया पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में बड़ी सफलता हासिल की है।
न्यायालय के आदेश पर हुई गिरफ्तारी
11 जून 2025 को चकिया पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई अभियुक्तों के घरों के बाहर से की, जिससे उन्हें भागने का कोई मौका नहीं मिल पाया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
सुखराम पुत्र गिरजाः निवासी वार्ड नंबर 02, पुरानी चकिया, थाना चकिया, जनपद चंदौली। यह अभियुक्त मु0अ0सं0 1183/02, धारा 379/427 भादवि के मामले में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट, चकिया, चंदौली के न्यायालय में वांछित था।
मुखई पुत्र गिरजाः निवासी वार्ड नंबर 02, पुरानी चकिया, थाना चकिया, जनपद चंदौली। यह अभियुक्त भी मु0अ0सं0 1183/02, धारा 379/427 भादवि के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट, चकिया, चंदौली के न्यायालय में वांछित था।
दशमी पुत्र दलसिंगारः निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद, थाना चकिया, जनपद चंदौली। यह अभियुक्त मु0अ0सं0 731/01, धारा 26 वन अधिनियम के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट, चकिया, चंदौली के न्यायालय में वांछित था।
सफलता में इस टीम का रहा योगदान
इस सफल गिरफ्तारी अभियान में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहीः
थानाध्यक्ष अतुल कुमार, कोतवाली चकिया, जनपद चंदौली
उप निरीक्षक हरेन्द्र यादव, थाना चकिया, जनपद चंदौली
उप निरीक्षक दयाशंकर पटेल, थाना चकिया, जनपद चंदौली
हेड कांस्टेबल धर्मराज कुमार, थाना चकिया, जनपद चंदौली
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge