TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली डीएम का एक्शन: नौगढ़ बांध और औरवां टांड़ के विकास पर ज़ोर
Chandauli News: औरवां टांड़ पर्यटन स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पर्यटकों की ज़रूरतों को प्राथमिकता दी। उन्होंने पर्यटकों के खानपान, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी सुविधाओं को और भी बेहतर व सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए।
चंदौली डीएम चन्द्र मोहन गर्ग ने नौगढ़ बांध और औरवां टांड़ के विकास पर ज़ोर दिया (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जिले के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एक्शन में दिखे। उन्होंने हाल ही में नौगढ़ स्थित महत्वपूर्ण नौगढ़ बांध, विभिन्न बंधियों और मनोरम औरवां टांड़ पर्यटन स्थल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन और कृषि विकास को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल
औरवां टांड़ पर्यटन स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पर्यटकों की ज़रूरतों को प्राथमिकता दी। उन्होंने पर्यटकों के खानपान, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी सुविधाओं को और भी बेहतर व सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। उनका उद्देश्य जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देना है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इस क्षेत्र की खूबसूरती का आनंद ले सकें।
कृषि सिंचाई पर विशेष ध्यान
कृषि क्षेत्र के विकास के लिए जिलाधिकारी ने विभिन्न बंधियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अमृतपुर, कर्माबांध व जमसोती बंधी के साथ-साथ नौगढ़ बांध का जायजा लिया। पहाड़ी क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिले, इस पर उन्होंने विशेष ज़ोर दिया।
पानी की उपलब्धता और रिसाव रोकने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गहरीकरण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी तरह से पानी का गलत बहाव या रिसाव न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि आवश्यक हो, तो बंधियों की क्षमता बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर गहरीकरण कार्य कराकर उनकी क्षमता को बढ़ाया जाए। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आलोक कुमार, अधि अभि बंधी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge