TRENDING TAGS :
Chandauli News: व्यापारियों के साथ समन्वय के लिए जीएसटी अधिकारियो ने किया बैठक,जानिए क्या है उद्वेश्य
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा कस्बे में जीएसटी विभाग और व्यापारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में GST ग्रेड-1 अधिकारी आनंद कुमार सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा कस्बे में जीएसटी विभाग और व्यापारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में GST ग्रेड-1 अधिकारी आनंद कुमार सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान निकालना था।
बैठक में जिले के विभिन्न व्यापारीगण और व्यापार मंडल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। व्यापारियों ने जीएसटी पोर्टल की तकनीकी समस्याएं, अनावश्यक नोटिस, रिटर्न फाइलिंग में आ रही दिक्कतें और पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़ी परेशानियों को अधिकारियों के समक्ष रखा। इन सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए श्री आनंद कुमार सिंह ने संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ सहयोगात्मक और सरल व्यवहार रखें, ताकि कोई भी व्यापारी बिना डर के अपने व्यापार का संचालन कर सके।
श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। पंजीकृत व्यापारी न केवल कानून के दायरे में रहकर व्यवसाय कर सकते हैं, बल्कि सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी लाभों का भी लाभ उठा सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने आश्वस्त किया कि वे बहुत जल्द ही जिले के अन्य प्रमुख बाजारों में भी इसी तरह की बैठकें आयोजित करेंगे, जिससे अधिक से अधिक व्यापारी पंजीकृत हो सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।
इस बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रेश्वर जायसवाल, अशोक केशरी, राकेश मोदनवाल, गुरदीप सिंह, शंकर जायसवाल, शंकर गुप्ता, अशोक मौर्य, जुनेद अंसारी, अंकित जायसवाल, चंद्रशेखर सिंह, सुशील शर्मा, गुलाम गौस, मोहित केशरी, पवन अग्रहरी, प्रमोद केशरी, सलमान खान, अफसर, अमन, रत्नेश चौरसिया, रवि गुप्ता, सुहेल अख्तर, राहुल जायसवाल, सुनील कश्यप, अनिल अग्रहरी, संजय कश्यप, मनोज गुप्ता व उमेश कसौधन सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे। बैठक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिससे व्यापारियों में विश्वास और सहयोग की भावना और प्रबल हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge