TRENDING TAGS :
Chandauli News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चकरघट्टा में 5 गोवंश बरामद, 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार, थाना चकरघट्टा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 राशि गोवंश को वध के लिए बिहार ले जा रहे तीन शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया है।
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार, थाना चकरघट्टा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 राशि गोवंश को वध के लिए बिहार ले जा रहे तीन शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
थानाध्यक्ष चकरघट्टा अवधेश नारायन को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गोतस्कर गोवंश को बिहार ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 10 जून 2025 को लगभग रात 9:36 बजे दानूगढा, थाना चकरघट्टा के पास घेराबंदी की। इस दौरान, पैदल हांककर ले जा रहे 5 राशि गोवंश को बरामद किया गया और मौके से तीन गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गोतस्करों की पहचान राकेश पाल (53 वर्ष), निवासी नरकटी थाना नौगढ़, बहादुर कोल (45 वर्ष) और रामकेश कोल (45 वर्ष), दोनों निवासी मझगावा थाना चकरघट्टा के रूप में की है।
तस्करी का तरीका और मकसद
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे आसपास के गांवों से चोरी करके और छूटे हुए पशुओं को इकट्ठा करते थे। इसके बाद, जंगल के रास्ते से परसिया, दानूगढा, जमसोत के जंगलों से होते हुए झरिया थाना चैनपुर, जिला भभुआ कैमूर (बिहार) के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे और अच्छा मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने मौके से 5 राशि गोवंश बरामद किए हैं, जिनमें 3 गाय और 2 बछड़े शामिल हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना चकरघट्टा में मु0अ0सं0 28/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और धारा 305, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सराहनीय कार्रवाई में अवधेश नारायन, थानाध्यक्ष चकरघट्टा,वीरेन्द्र कुमार, उ.नि., चौकी प्रभारी मझगावा, सुधीर कुमार सिंह, हे.का.अनूप राय, हे.का.अनिल कुमार सिंह, हे.का.अभिषेक कुमार पाल, हे.का. शामिल थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge