TRENDING TAGS :
Chandauli News: भाकपा माले का सकलडीहा तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना,जनता की मांगों पर प्रशासन बेपरवाह!
Chandauli News: यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। भाकपा माले ने तहसील प्रशासन पर जनता के सवालों को लेकर संवेदनहीन बने रहने का आरोप लगाया है।
भाकपा माले का सकलडीहा तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना (photo: social media )
Chandauli News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) लिबरेशन (भाकपा माले) ने आज तहसील सकलडीहा, चंदौली में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। भाकपा माले ने तहसील प्रशासन पर जनता के सवालों को लेकर संवेदनहीन बने रहने का आरोप लगाया है।धरने का नेतृत्व भाकपा माले, इंकलाबी नौजवान सभा, किसान महासभा, मजदूर सभा, ऐपवा और एक्टू जैसे संगठनों ने किया।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं
धानापुर के किसानों के चक का चकबंदी विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर जन चौपाल लगाकर निस्तारण, नरौली के 14 दलित परिवारों को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाना, चहनिया में निर्माणाधीन 50 बेड के अस्पताल को पूर्ण करना, पपौरा ग्राम पंचायत समिति द्वारा प्रस्तावित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम जमीन को अभिलेखों में दर्ज करना, सकलडीहा नाले की खुदाई टेल तक पूरी करना, सकलडीहा इंटर कॉलेज के मैदान का सौंदर्यीकरण, स्टेट हाईवे से क्षतिग्रस्त राधिका देवी के कुएं का निर्माण, सलेमपुर में कागजों में पूर्ण दिखा दी गई 600 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क को वास्तव में बनाना, मथेला रानेपुर सरहद की पोखरी को अतिक्रमण मुक्त कराना, धारा 24 की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद भी भूस्वामी के मकान बनने में आ रही रुकावट को दूर कर पुलिस बल लगाकर मकान बनवाना, और उतडी समुद्पुर माइनर की टेल तक खुदाई करना। इन मांगों के अतिरिक्त, कुल 23 सूत्री मांगें रखी गईं हैं।
शशिकांत सिंह ने तहसील प्रशासन पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह ने कहा कि सकलडीहा तहसील प्रशासन भाजपा के पदचिन्हों पर चल रहा है और जनता के मुद्दों को अनदेखा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वकील समुदाय भी समय-समय पर अधिकारियों के भ्रष्टाचार को उजागर करता रहा है, और हाल ही में लेखपालों को भी भूमाफियाओं की गाली-गलौज का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण उन्हें कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करना पड़ा।
भू माफियाओं और भाजपा नेताओं के गठजोड़ का आरोप
अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड श्रवण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि तहसील भू माफियाओं और भाजपा नेताओं के गठजोड़ का केंद्र बन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के बुनियादी सवालों को हल करने की बजाय सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दे रही है, लेकिन जनता संविधान की रक्षा और अपने बुनियादी सवालों के समाधान के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।
धरने को इंडिया गठबंधन के सांसद वीरेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राय ने भी अपना समर्थन दिया। सभा में कामरेड तूफानी गोंड, कामरेड तेजू राय, कामरेड कृष्णा राय, कामरेड रमेश राय, कामरेड हरिशंकर विश्वकर्मा, कामरेड श्याम देई, मुन्नीलाल, सारनाथ राय, डॉक्टर सुदर्शन राय, मुन्नी मिश्रा सोनी देवी, रेखा देवी, राम प्रीत राम, चंद्रबली प्रसाद, राजेश मौर्य, प्रमिला देवी, जगधारी राम, हरि नारायण मौर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता कामरेड उमानाथ चौहान ने की और संचालन अनिल यादव ने किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge