Chandauli News: चंदौली में अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस: DM चंद्र मोहन गर्ग और SP आदित्य लांग्हे की संयुक्त कार्रवाई, चार कुख्यात अपराधी जिला बदर

Chandauli News: चंदौली में जिले के चार शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की उम्मीद है।

Sunil Kumar
Published on: 11 Jun 2025 12:02 PM IST (Updated on: 11 Jun 2025 12:49 PM IST)
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदोली जिले में अपराधियों की अब खैर नहीं! जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के कुशल नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने अपराध नियंत्रण के लिए एक और कड़ा कदम उठाया है। जिले के चार शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की उम्मीद है।

छह माह का निष्कासन, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने अलीनगर, धीना, चकिया और बलुआ थाना क्षेत्रों के रहने वाले राजू यादव उर्फ राजीव यादव, अरविन्द कुमार मौर्य, रामकिशोर गुप्ता उर्फ रामू और विमलेश यादव को जिला बदर किया है। इन सभी अपराधियों को अगले छह महीनों तक चंदौली जिले की सीमा में घुसने की अनुमति नहीं है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी अपराधी इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल हुआ, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन इन सभी जिला बदर अपराधियों पर लगातार निगरानी रखेगा।

गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं ये अपराधी

जिला बदर किए गए इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और भयावह रहा है। इन पर हत्या के प्रयास, गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, धमकी और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इन अपराधियों की गतिविधियों से जिले में अशांति का माहौल बना रहता था, जिसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

अपराधियों को SP की दो टूक चेतावनी

इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story