TRENDING TAGS :
Chandauli News: डीडीयू GRP की बड़ी सफलता: लाखों के गुम हुए 142 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाए
Chandauli News: चंदौली जिले की डीडीयू जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने एक सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 142 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये है।
Chandauli News
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की डीडीयू जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने एक सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 142 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक रेलवे, प्रयागराज, प्रशांत वर्मा के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी या गुम हुए सामान की बरामदगी करना है।
प्रभावी रणनीति और टीम वर्क से मिली सफलता
वाराणसी रेलवे के पुलिस उपाधीक्षक कुँवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय जीआरपी थाने के उप निरीक्षकों और सर्विलांस टीम ने मिलकर अथक प्रयास किया। उनकी मेहनत रंग लाई और वे बड़ी संख्या में गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकालने में कामयाब रहे।
खुशी से झूम उठे मोबाइल के मालिक
आज दिनांक 24 मई 2025 को प्रभारी निरीक्षक द्वारा बरामद किए गए विभिन्न कंपनियों के 142 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए। अपने खोए हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर सभी मोबाइल धारकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने जीआरपी पुलिस टीम की इस उपलब्धि के लिए दिल से प्रशंसा की।
बरामदगी करने वाली टीम के सदस्य
इस सराहनीय कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे:प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, थाना जीआरपी डीडीयू, उप निरीक्षक संदीप कुमार राय, थाना जीआरपी डीडीयू, उप निरीक्षक राधामोहन द्विवेदी, प्रभारी सर्विलांस टीम अनुभाग प्रयागराज,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, सर्विलांस टीम अनुभाग प्रयागराज।कांस्टेबल राहुल यादव, थाना जीआरपी डीडीयू,कांस्टेबल रुपेश पाण्डेय, थाना जीआरपी डीडीयू,कांस्टेबल सुदर्शन यादव, थाना जीआरपी डीडीयू,चंदौली जीआरपी की इस सफलता से आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है। यह घटना दर्शाती है कि यदि पुलिस टीम लगन और मेहनत से काम करे तो किसी भी मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge