×

Chandauli News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: चंदौली में योगमय होगा कल, मंत्री संजीव गौड़ करेंगे शुभारंभ

Chandauli News: कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रातः 06:40 से 06:50 बजे के मध्य दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ होगा। मंत्री संजीव गौड़ ज्योति जलाकर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का विधिवत आरंभ करेंगे।

Sunil Kumar
Published on: 20 Jun 2025 9:08 PM IST
Minister Sanjeev Gaur
X

Minister Sanjeev Gaur  (photo: social media ) 

Chandauli News: जनपद चंदौली में कल, 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, संजीव गौड़, जो समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री संजीव गौड़ के आगमन के साथ होगी, जो प्रातः 06:30 से 06:40 बजे के बीच कॉलेज परिसर में पहुंचेंगे।

दीप प्रज्ज्वलन और कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रातः 06:40 से 06:50 बजे के मध्य दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ होगा। मंत्री संजीव गौड़ ज्योति जलाकर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का विधिवत आरंभ करेंगे। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' थीम पर केंद्रित आयोजन

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' की महत्वपूर्ण थीम पर आधारित है। यह विषय वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को दर्शाता है और योग के माध्यम से वैश्विक कल्याण के संदेश को प्रसारित करता है।

सर्व समावेशी सहभागिता की अपेक्षा

आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, कॉलेज के विद्यार्थियों, युवाओं, बुजुर्गों और सभी इच्छुक नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है। इसके साथ ही, विभिन्न विभागों के गणमान्य अधिकारी और कर्मचारी भी इस योगमय कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम स्थल और समय

यह भव्य आयोजन 21 जून 2025 को प्रातः 06:30 बजे से महिंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली के सुंदर परिसर में आयोजित किया जाएगा। सभी योग प्रेमियों और स्वस्थ जीवन शैली के हिमायतियों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर योग के महत्व को समझें और स्वस्थ जीवन का संकल्प लें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story