×

Chandauli News: आशियाने का सपना होगा साकार: नौगढ़ में पीएम आवास योजना का सत्यापन तेज, हर घर पहुंचेगी जांच टीम

Chandauli News: सहायक विकास अधिकारियों को "चेकर्स" की भूमिका में लगाया गया है। ये अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर "आवास सर्वे ऐप" में दर्ज जानकारी का मौके पर जाकर मिलान करेंगे।

Sunil Kumar
Published on: 19 Jun 2025 10:02 AM IST
Chandauli News: आशियाने का सपना होगा साकार: नौगढ़ में पीएम आवास योजना का सत्यापन तेज, हर घर पहुंचेगी जांच टीम
X

नौगढ़ में पीएम आवास योजना का सत्यापन तेज  (photo: social media )

Chandauli News: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नौगढ़ विकास खंड में पात्र लाभार्थियों को पक्का घर दिलाने की दिशा में एक बड़ी पहल शुरू हो चुकी है। सर्वेक्षण के बाद अब आंकड़ों की सच्चाई परखी जा रही है, ताकि योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिले, जो वास्तव में इसके पात्र हैं।

चेकर्स टीम करेगी घर-घर जांच

नौगढ़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बार आवास योजना की पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए सहायक विकास अधिकारियों को "चेकर्स" की भूमिका में लगाया गया है। ये अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर "आवास सर्वे ऐप" में दर्ज जानकारी का मौके पर जाकर मिलान करेंगे।

इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अपात्र व्यक्ति सरकारी सहायता का लाभ न उठा सके। सत्यापन के दौरान अगर किसी ने गलत जानकारी दी है, तो ऐसे मामलों को तुरंत अपात्र घोषित कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

11,884 परिवारों का हो चुका है सर्वे

अब तक नौगढ़ ब्लॉक में 11,884 परिवारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। यह आंकड़ा बताता है कि प्रशासन योजना को लेकर गंभीर है और पूरे क्षेत्र को आवास योजना के दायरे में लाने की कोशिश कर रहा है।

लेकिन अब असली कसौटी शुरू हुई है—हर विवरण की बारीकी से जांच। यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित परिवार को तुरंत लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाएगा।

2029 तक हर पात्र को मिलेगा पक्का घर

सरकार ने वर्ष 2029 तक सभी पात्र ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान देने का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में नौगढ़ में चल रही सत्यापन प्रक्रिया एक निर्णायक कदम है।

सत्यापन के बाद तैयार की जाएगी अंतिम सूची—जिसमें केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा जिनकी पात्रता पुष्टि हो चुकी होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से लाभ वितरण शुरू होगा, ताकि कोई भी योग्य परिवार वंचित न रह जाए।

सरकार की दोहरी ताकत: केंद्र और राज्य की साझेदारी

यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य न सिर्फ पक्का मकान देना है, बल्कि ग्रामीण गरीबों के जीवन को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाना भी है।

जो परिवार आज भी अस्थायी, कमजोर और असुरक्षित मकानों में जीवन गुजार रहे हैं, उनके लिए यह योजना एक नई सुबह की तरह है। सरकार की यह पहल सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक ठोस कदम है।

पारदर्शिता से पनपेगा भरोसा

नौगढ़ में जिस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है, वह न केवल प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि जनता में सरकार के प्रति विश्वास को भी मजबूत करता है।

सत्यापन प्रक्रिया की सख्ती और ईमानदारी यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी वंचित न रह जाए और हर पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले—एक पक्का, सुरक्षित और सम्मानपूर्ण आशियाना।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story