×

Chandauli News: अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Chandauli News: पकड़े गए तस्करों के पास से लगभग 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Sunil Kumar
Published on: 10 Jun 2025 5:45 PM IST
Chandauli News: अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
X

Chandauli News: चंदौली जिले की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को यह सफलता हासिल की। पकड़े गए तस्करों के पास से लगभग 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पीडीडीयू नगर के सीओ राजीव सिसोदिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जिले में शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा और आरपीएफ एसआई अमरजीत दास अपनी टीम के साथ मानसरोवर तालाब के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। तभी उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर बैग और ट्रॉली बैग में शराब भरकर किसी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में हैं।

दबिश में दो तस्कर गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद दोनों तस्करों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ में उनकी पहचान बिहार के पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के गोकिता गांव निवासी रजनीश उर्फ राजा और कक्कड़ बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाताल निवासी आलोक राज के रूप में हुई।

तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे शराब

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के कब्जे से करीब 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस शराब को तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, वीरेंद्र वर्मा, आरक्षी अनील कुमार यादव और आरपीएफ आरक्षी भगवान सिंह शामिल थे। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story