×

Chandauli News: चंदौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 151 लीटर अवैध शराब जब्त, तस्कर फरार

Chandauli News: इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के मार्गदर्शन में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

Sunil Kumar
Published on: 9 Jun 2025 8:05 PM IST
Chandauli News: चंदौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 151 लीटर अवैध शराब जब्त, तस्कर फरार
X

151 लीटर अवैध शराब जब्त   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की एक संयुक्त कार्रवाई में 151 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई है। यह सफलता अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की टीम को चेकिंग अभियान के दौरान मिली, जो बिहार में शराबबंदी के बाद पड़ोसी राज्यों से बढ़ रही अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

एसपी के निर्देश पर सघन अभियान, रेलवे लाइन पर मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार जिले भर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के मार्गदर्शन में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम ने न्यू गंज ख्वाजा रेलवे लाइन पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान, उन्हें तीन बोरों और दो बैग में कुल 755 टेट्रा पैक देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल) मिली।

बरामद शराब की कीमत दो लाख, तस्करों की तलाश जारी

बरामद की गई इस अवैध शराब की कीमत बिहार में लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है, जहाँ शराबबंदी लागू है और इसकी मांग अधिक है। हालांकि, चेकिंग के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अलीनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय शराब विक्रेता बने तस्करी के मददगार?

बिहार में शराबबंदी के बाद चंदौली और इसके आसपास के जिले शराब तस्करों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय शराब की दुकानों से तस्कर भारी मात्रा में शराब खरीदते हैं और फिर इसे सीमा पार बिहार में बेचते हैं। जबकि कानून एक व्यक्ति को एक बार में सीमित मात्रा में ही शराब खरीदने की अनुमति देता है, कई शराब विक्रेता नियमों का उल्लंघन कर तस्करों को बड़े पैमाने पर शराब बेच रहे हैं।

आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल, प्रभावी कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग इस अवैध तस्करी को रोकने में अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उनका कहना है कि यदि आबकारी विभाग और पुलिस मिलकर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करें, तो इस तस्करी पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। पुलिस इस दिशा में और अधिक सक्रियता दिखाने की बात कह रही है ताकि शराब तस्करी के इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story