Chandauli News: धीमी जल आपूर्ति से ग्रामीण परेशान, जल जीवन मिशन पर उठे सवाल

Chandauli News: अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए ग्रामीणों ने गांव में एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और योजना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

Sunil Kumar
Published on: 9 Jun 2025 4:21 PM IST
Chandauli News: धीमी जल आपूर्ति से ग्रामीण परेशान, जल जीवन मिशन पर उठे सवाल
X

धीमी जल आपूर्ति से ग्रामीण परेशान  (photo: social media )

Chandauli News: जिले के सकलडीहा क्षेत्र के उकनी पाल राय गांव के निवासियों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब उन्हें जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई पानी की आपूर्ति की धीमी गति का सामना करना पड़ा। अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए ग्रामीणों ने गांव में एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और योजना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

घंटो में भर रही एक बाल्टी, कामकाज ठप

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया और पाइपलाइन बिछाकर घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। हालांकि, इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलता नहीं दिख रहा है। पानी की आपूर्ति इतनी धीमी है कि एक मामूली बाल्टी भरने में भी कई घंटे लग जाते हैं। इस वजह से ग्रामीणों के दैनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

कई घरों तक अब भी नहीं पहुंचा पानी

सबसे निराशाजनक बात यह है कि योजना के क्रियान्वयन के बावजूद, गांव के बहुत से घरों तक तो अभी तक पानी पहुंचा ही नहीं है। यह स्थिति योजना की सफलता पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इस योजना के शुरू होने से उनकी पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन धीमी आपूर्ति और कई घरों तक पानी न पहुंचने के कारण उनकी परेशानियां जस की तस बनी हुई हैं।

प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब

इस प्रदर्शन में गांव के दर्जनों पुरुष और महिलाएं शामिल हुए, जिन्होंने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से लल्लन यादव, सतीश पाण्डेय, दुर्गा देवी, कमरुद्दीन, पूजा देवी, शेखर सिंह, शाहिद अंसारी और जय श्री पाण्डेय आदि शामिल थे। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने और पानी की आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है ताकि उन्हें दैनिक जीवन में असुविधा का सामना न करना पड़े।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story