TRENDING TAGS :
Chandauli News: बाघी पंचायत की सफाई व्यवस्था बेहाल: आदेश जारी, ज़मीन पर असर शून्य!
Chandauli News: जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) द्वारा तीन अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती का आदेश महीनों पहले जारी किया गया था, लेकिन वह आदेश अब तक सिर्फ कागज़ों में ही सिमटा हुआ है।
Chandauli News
Chandauli News: नौगढ़ तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बाघी इन दिनों गंदगी और प्रशासनिक लापरवाही के भंवर में फंसी हुई है। गांव में साफ-सफाई की जिम्मेदारी केवल एक सफाईकर्मी के कंधों पर है, जबकि आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज़ से यहां कम से कम चार सफाईकर्मियों की ज़रूरत है।हालांकि, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) द्वारा तीन अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती का आदेश महीनों पहले जारी किया गया था, लेकिन वह आदेश अब तक सिर्फ कागज़ों में ही सिमटा हुआ है।
कौन हैं ये 'ग़ायब' सफाईकर्मी?
आदेशानुसार प्रेम नारायण (जमसोत), कृष्ण कुमार (पथरौर) और प्रमोद (नौडिहवा) को बाघी पंचायत में नियुक्त किया गया था। मगर इनमें से किसी ने भी गांव में योगदान नहीं दिया।कृष्ण कुमार ने आदेश ही नहीं लिया और मेडिकल छुट्टी पर चले गए।प्रमोद ने आदेश तो लिया, लेकिन अब तक पंचायत में नहीं पहुंचे।प्रेम नारायण की स्थिति को लेकर पंचायत खुद अंधेरे में है।
प्रशासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ
हरदहवा से देवखत स्थानांतरित हुए सफाईकर्मी नंदलाल ने भी आदेश के बावजूद योगदान नहीं दिया। यह सवाल उठाता है कि क्या कर्मचारी प्रशासन के आदेशों को गंभीरता से ले भी रहे हैं?
डीपीआरओ से संपर्क नाकाम, जवाबदारी तय नहीं
जब इस लापरवाही पर डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो सकी। इससे यह सवाल और गहरा हो गया कि आखिर जिम्मेदार कौन है?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge